
जयस संगठन ने उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा को ज्ञापन सौंपा
मंदसौर। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के मंदसौर आगमन पर जयस संगठन ने आदिवासी महापुरुष राणा पूंजा भील के नाम पर चौराहे का नामकरण करने व प्रतिमा स्थाना की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन देते समय संगठन के के पाधिकारयों ने राणा पूंजा भील की प्रतिमा लगाने की जल्द ही मांग शासन प्र,प्रशासन स्तर से पुरी हो। भगवान राणा पूंजा भील एक आदिवासी नायक थे जिन्होंने हल्दी घाटी युद्ध में राणा प्रताप के साथ मिलकर अकबर की सेना के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। संगठन की मांग है कि राणा पूंजा भील के नाम पर चौराहे का नामकरण किया जाए और उनके योगदान को सम्मानित किया जाए। पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खराड़ी ने कहा कि अगर मांग नहीं मानी गई, तो जयस संगठन बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगा। इस दौरान जयस जिला अध्यक्ष राजू भाई, जयसजिला उपाध्यक्ष नरेंद्र बुज, समर्थ खेर, लालूराम चौहान, पवन चौहान, अनिल तंवर आदी मौजुद थे।


