मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश

मनरेगा पर हमला गरीब पर हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी संघर्ष- मीनाक्षी नटराजन

-दारूखेड़ा में मनरेगा बचाओ चौपाल, तरुण बाहेती बोले, पंचायत स्तर पर बनेगा सशक्त निगरानी तंत्र

नीमच। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को कमजोर किए जाने के विरोध में कांग्रेस द्वारा आयोजित मनरेगा बचाओ चौपाल एवं पंचायत कांग्रेस कमेटी गठन का कार्यक्रम शुक्रवार को ग्राम दारूखेड़ा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत के गरीब और मजदूर वर्ग की जीवनरेखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जानबूझकर बजट में कटौती कर और तकनीकी अड़चनें खड़ी कर इस योजना को कमजोर कर रही है। सुश्री नटराजन ने दो टूक कहा कि मनरेगा पर हमला सीधे-सीधे गरीब के हक पर हमला है, जिसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि मजदूरों को समय पर मजदूरी न मिलना, काम के बदले मशीनों का इस्तेमाल करना और रोजगार के दिनों में कटौती करना भाजपा सरकार की मजदूर विरोधी सोच को दर्शाता है। नटराजन ने आह्वान किया कि गांव-गांव कांग्रेस कार्यकर्ता मजदूरों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करें और हर स्तर पर हो रही अनियमितताओं का डटकर विरोध करें।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरुण बाहेती ने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। कांग्रेस ने इसे कानून बनाकर मजदूरों को अधिकार के रूप में दिया था, लेकिन आज भाजपा सरकार बजट में कटौती कर इसे खत्म करने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि मजदूरों को समय पर भुगतान न मिलना और काम के बदले मशीनों का उपयोग करना ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर सीधा प्रहार है। श्री बाहेती ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी अब पंचायत स्तर पर सशक्त निगरानी तंत्र खड़ा कर रही है ताकि गरीब का हक कोई बिचौलिया न छीन सके और हर हाथ को काम की गारंटी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि लड़ेंगे और जीतेंगे के संकल्प के साथ कांग्रेस अब चुप नहीं बैठेगी और मजदूरों के हक की इस लड़ाई को जिले के हर गांव तक ले जाया जाएगा।
कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने मनरेगा को बचाने के लिए पंचायत स्तर पर संगठित संघर्ष छेड़ने का आह्वान किया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मजदूरों की समस्याएं प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में बलवंत पाटीदार (अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण) ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दारूखेड़ा से शुरू हुआ यह जन-आंदोलन अब जिले के हर गांव तक पहुंचेगा और भाजपा सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ सशक्त संघर्ष किया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सोमिल नाहटा, हरीश दुआ, ब्लॉक प्रभारी हिदायतुल्लाह खान, संजीव पगारिया एवं युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनमोहनसिंह ‘मन्नू’ बांगरेड़,
जगदीश धाकड़, बंसीलाल पाटीदार, पंकज शर्मा, सुधीर दुबे, गणेश पाटीदार, बाबूलाल अहीर, अशोक पाटीदार, नंदकिशोर धाकड़, महेश पाटीदार, उदय मेघवाल, सलीम मंसूरी, वीपी सिंह, पूरण पाटीदार सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}