मंदसौर जिलासीतामऊ

बाजखेड़ी में हुआ भव्य हिंदू सम्मेलन, संत सुरेशानंद जी ने कहा श्री राम प्रभु ने जातियों को नहीं माना हम कौन होते हैं

बाजखेड़ी में हुआ भव्य हिंदू सम्मेलन, संत सुरेशानंद जी ने कहा श्री राम प्रभु ने जातियों को नहीं माना हम कौन होते हैं

संस्कार दर्शन राहुल रत्नावत

प्रदेश भर में चल रहा है विश्व हिंदू सम्मेलन के निमित्त बाजखेड़ी मंडल के बाजखेड़ी में हुआ भव्य हिंदू सम्मेलन 18 जनवरी को बाजखेड़ी मंडल के ग्राम बाजखेड़ी शक्कर खेड़ी जवानपुरा घाटा खेड़ी आवरी भाटखेड़ी कोटड़ा माता में विशाल हिंदू सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें समस्त गांव के हिंदू वीरों व मातृ शक्तियों ने सभा गीता की जो श्री राम जानकी मंदिर से प्राप्त 12:00 बजे कलश यात्रा डीजे की थाप व नृत्य करते हुवे मुख्य मार्ग पर होते हुए निकल गई श्री राम के जयकारो भक्ति मय भजनों पर जुमते हुवे भव्य कलश यात्रा निकाली गयी जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया जो कलश यात्रा सम्मेलन प्रांगण ग्राम भारतीय सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण पहुंची जहां पूजनीय महाराज श्री के कर कमलो द्वारा भगवा ध्वज की पूजा अर्चना की भारत माता की पूजा गौ माता की पूजा आरती व तुलसी मैया की पूजन कर आयोजन शुभारंभ किया सम्मेलन के मंच मे मुख्य वक्ता पूजनीय श्री सुरेशानंद जी महाराज .श्री दुर्गा वाहिनी संगठित कार्यकर्ता बहिन वंदना शर्मा, जिला शारीरिक प्रमुख सचिन सोनी मंचासिन उपस्थित रहे ।

महाराज श्री ने उद्बोधन में बताया कि हिंदू धर्म को बचाना हो तो हम सबको एक होना होगा हमें भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद जैसे महापुरुष बना होगा श्री राम प्रभु ने जातियों को नहीं माना हम कौन होते हैं इनको मानने वाले, उन्होंने भील समाज कि माता शबरी के झुठे बेर खाए, ऐसे 14 वर्ष के वनवास में कई जातियों के मनुष्यों के साथ रहे, संघ के शताब्दी वर्ष पर जो यह प्रदेश भर में चल रहे सम्मेलन को एक अच्छी दिशा देने का कार्य कर रहा है

श्री सचिन सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मंच के माध्यम से उन्हें उन्होंने धर्म की प्रथा को लहराया है और जाति धर्म की रक्षा करना है राष्ट्रीय स्वयं संघ के शताब्दी वर्ष में प्रदेश भर में चल रहा विश्व हिंदू सम्मेलन को एक भव्य रूप देखने को मिल रहा है संघ की स्थापना 1925 में की गई उसके पश्चात संघ का एक ही लक्ष्य है जाति धर्म को एक करना प्रतिदिन संघ की शाखा में जाना हमारा नियम बना लो अगर शाखा में से हमें बहुत कुछ सीख मिलती है हमें भेदभाव को नष्ट कर दिखाना है तो हमें एक होकर रहना होगा वरना बांग्लादेश की जैसी स्थिति जो आज बन रही है वह ऐसी भारत की ही बन जाएगी आज की युवा पीढ़ी जीवन की इतनी व्यस्तता हो गई कि हमें धर्म को बचाने के लिए समय तक नहीं है राष्ट्र को बचाने के लिए समय नहीं है और हमें राष्ट्र और धर्म को बचाने के लिए हमें हमारे बहिन बेटियों को बचाने के लिए हमें चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह बनना होगा कहीं क्रांतिकारी वीर जिन्होंने अपनी बलिदानी दी है ऐसे वीर और वीरांगनाएं बनना है।

दुर्गा वाहिनी श्री वंदना जी ने मंच के माध्यम से अपने कुटुंब की रक्षा के लिए मंच के माध्यम से नारी शक्ति को एक हुकार भारी है और एक शक्ति ऊर्जा प्रदान करने की शक्ति दी और मंच के माध्यम से आगाज किया है जीवन में बदलाव लाना है तो इन भेड़ियों के शिकार होने से बचना है तो हमें रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीराना बना है इस भाग दौड़ जिंदगी से बाहर निकाल कर मोबाइल की दुनिया से बाहर निकाल कर हम एक हमे मां दुर्गा बनना है हमें हर हिंदू बेटी की रक्षा के लिए हमें शस्त्र उठाना पड़ेगा ।

जिसमें नगर की समस्त धर्म प्रेमी समाज बंधु समाज के वरिष्ठ जन सहित मातृशक्ति सहित युवा वर्ग बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन अधिकारी उपस्थित रहे और सामूहिक भोज कर आयोजन का समापन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}