बेटी की शादी के लिए लिया लोन,घर वाले तैयारीयों में लगे और चोर घर का ताला तोड़कर नगदी और आभूषण ले गए

बेटी की शादी के लिए लिया लोन,घर वाले तैयारीयों में लगे और चोर घर का ताला तोड़कर नगदी और आभूषण ले गए
भवानीमंडी । ( जगदीश पोरवाल ) समीप के भैसोदामंडी ( मप्र )में एक व्यक्ति के साथ “गरीबी में आटा गीला होना” कहावत चरितार्थ हो गई ।बेटी के हाथ पीले करने के लिए एक पिता ने बैंक से एक लाख रुपये का लोन लिया था ,पिता बेटी का माताजी पूजन करने की रस्म करने के लिए जीरापुर गये थे । जब वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ था चोर 84 हजार रुपये नगदी और चांदी के जेवर चोरी कर ले गए ।
भैसोदामंडी निवासी कैलाश पिता भेरुलाल सोनी कुछ समय पूर्व भवानीमंडी के एक निजी अस्पताल में गार्ड की नौकरी करते थे लेकिन घुटनो का ऑपरेशन के चलते उसकी नौकरी भी चली गई थी । बेटी की शादी 28 जनवरी को होना तय हो गई थी ।
बिटिया के हाथ पीला करने के लिए एक लाख रुपये का लोन लिया था :-
कैलाश सोनी ने बताया कि इसी महीने 28 जनवरी को बेटी की शादी की तैयारी के लिए 16 जनवरी को बंधन बैंक से एक लाख रुपये का लोन लिया था |बैंक वालों ने 6 हजार रुपये फाइल चार्ज के काट कर शेष राशि 94 हजार रुपए नकद राशि दी थी , राशि लेकर घर गया और राशि को अलमारी में रख दिया अगले दिन 17 जनवरी को परिवार सहित बिटिया के माताजी पूजने के लिए जीरापुर जाना था उसमें से वह 10 हजार रुपये निकालकर माताजी पूजने जीरापुरा चला गया वापस जब 18 जनवरी को शाम को घर आया तो घर के ताले टूटे हुए थे , जब घर के अंदर देखा तो अलमारी और पलंग का सामान कपड़े आदि बिखरे हुए थे जब अलमारी को देखा तो उसमे से लोन की बची हुई राशि 84 हजार रुपए, दो जोड़ी बच्चा पायल और 10 चांदी के सिक्के चोर ले गए ।
मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष दीपक सोनी ने बताया कि सोमवार को समाज के कुछ लोगों ने जाकर उनको सांतवना दी और भैसोदामंडी पुलिस चौकी पर चोरी का मामला दर्ज करवाया । दीपक सोनी ने बताया कि समाज जनों से चर्चा कर जो भी हर संभव मदद होगी वह करवाई जाएगी ।



