सीतामऊ में अवैध भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की जाएगी

सीतामऊ में अवैध भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की जाएगी
सीतामऊ निप्र । नगर के समीप – अरगड़ा बस्ती से होकर सांदीपनी कालेज रत्नागढ़ बालाजी को रास्ता जाता है। उक्त शासकीय रास्ते पर अनेक लोगों के द्वारा अवैध रुप से कब्जा कर कृषि काश्त की जा रही है। जिसके चलते उक्त मार्ग पर आवागमन करने वाले नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर गत दिवस अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शिवानी गर्ग को अरविन्द परमार ने इस संबंध में कार्यवाही करने को लेकर पत्र सौंपा। अनुविभागीय अधिकारी को लिखित शिकायत एवं शासकीय सर्वे नम्बरो के खसरे सहित आवेदन के साथ दिए गए।
वही कलेक्टर को भी इन्हीं नंबरों को लेकर शिकायत की गई है। श्री परमार ने बताया कि नगर से लगी शासन की करोड़ों रुपए की कीमती भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा किया हुआ हे जो कि एक आम रस्ते की भूमि भी है। वहीं इस रस्ते से होकर रत्नागढ़ बालाजी सांदीपनी विद्यालय कालजे का रास्ता भी है। और रिकॉर्ड में गोचर की भूमि भी है। इस संदर्भ में शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी ने शिवानी गर्ग ने बताया कि हमे अतिक्रमण को लेकर शिकायत प्रात हुई थी। जिसकी जांच जारी है यदि अतिक्रमण जांच में पाया गया तो विधिवत कार्यवाही की जावेगी।



