भोपालमध्यप्रदेश
रिटायर्ड कर्मचारियों को चांदी के सिक्के देकर सम्मानित किया, सारे नकली निकले

रिटायर्ड कर्मचारियों को चांदी के सिक्के देकर सम्मानित किया, सारे नकली निकले
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पश्चिम मध्य रेलवे रिटायर होने वाले कर्मचारियों को चांदी के सिक्के देकर सम्मानित करता है. जिंदगी के इतने अहम दिन चांदी का सिक्का मिले, तो खुश होना तय है. लेकिन ये खुशी दर्द में तब्दील हो गई। रेलवे जो चांदी के सिक्के अपने कर्मचारियों को बांट रहा था, वो सब कथित तौर पर नकली निकले। आरोप है कि ये सिक्के मिलावटी थे, क्योंकि उनमें चांदी सिर्फ 0.23 फीसदी थी बाकी सब तांबा था. सिक्कों की सच्चाई का पता चला, तो अब रेलवे ने नकली चांदी के सिक्के बनाने वाली फर्म ‘मेसर्स वायबल डायमंड्स’ पर कार्रवाई की मांग की है।


