सीतामऊ पुलिस ने बिना नम्बर कार से 70 किलोग्राम डोडाचुरा तस्करी करने वाले फलोदी राजस्थान के आरोपी को किया गिरफतार

सीतामऊ पुलिस ने बिना नम्बर कार से 70 किलोग्राम डोडाचुरा तस्करी करने वाले फलोदी राजस्थान के आरोपी को किया गिरफतार
सीतामऊ।पुलिस अधीक्षक मंदसौर विनोद कुमार मीणा के द्वारा कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो दिनांक 18 जनवरी 2026 को मूखबीर सूचना पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील के नेतृत्व मे एसडीओपी सीतामऊ दिनेश प्रजापति थाना प्रभारी सीतामऊ निरी कमलेश प्रजापति के द्वारा थाना सीतामऊ पर पदस्थ उनि ओपी राठोर को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया था गठीत टीम के द्वारा आज मूखबीर द्वारा प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 18 जनवरी 2026 को माऊखेडा आम रोड बालाजी मंदिर के पास ग्राम सेमलखेडा से आरोपी सुनील पिता बालाराम उर्फ मालाराम विश्नोई उम्र 25 साल निवासी लोहावट फलोदी राजस्थान के कब्जे वाली कब्जे वाली बिना नम्बर सिल्वर रंग ग्लेंजा कार से 70 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया जप्त कर थाना सीतामऊ में अप.क्र 38/26 धारा 8/15 NDPS ACT के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
जप्त मशरुका -01.70 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमति 140000 रु 02 बिना नम्बर सिल्वर रंग ग्लेंजा कार किमत 700000 रु कि जप्त कर गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय कार्य निरी कमलेश प्रजापति एवं सीतामऊ टीम का विशेष योगदान रहा।



