मंदसौर जिलासीतामऊ

सीतामऊ में पॉलिथीन पर प्रतिबंध के बावजूद नगर में प्रतिष्ठानों में धड़ल्ले से उपयोग, सीएमओ ने कहा सोमवार से चलेगा अभियान 

सीतामऊ में पॉलिथीन पर प्रतिबंध के बावजूद नगर में प्रतिष्ठानों में धड़ल्ले से उपयोग, सीएमओ ने कहा सोमवार से चलेगा अभियान 

सीतामऊ। शासन प्रशासन के आदेश के बावजूद नगर में न तो पॉलिथीन पर और डिस्पोजल न पर प्रतिबंध लग पाया है। परिणाम स्वरूप स्वच्छता अभियान को चुनौती दे रहा है।इसका उपयोग सभी जगह देखने को मिल रहा है एवं इन पर प्रतिबंधात्मक करवाई मात्र औपचारिकता निर्वाह की हो पा रही है वह भी फाइलों में है।

उल्लेखनीय है की शासन प्रशासन द्वारा पॉलिथीन पर प्रतिबंध के आदेश जारी किए जा चुके हैं फिर भी इसका सभी व्यापारियों प्रतिष्ठानों में धडल्ले से उपयोग किया जा रहा है वही डिस्पोजल का भी बिना रोक-टोक उपयोग हो रहा है चाय दूध विक्रय में इनका उपयोग इस कदर होने लगा है कि 5-10 मिनट में ही सैकड़ो डिस्पोजल का ढेर होटल प्रतिष्ठानों के पास लग जाता है जो डिस्पोजल से गंभीर बीमारी भी होने की भी संभावना प्रतीत होती है जबकि उन पर चाय दूध का सेवन स्वास्थ्य की दृष्टि से हानिकारक होने की बात आए दिन समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं इनके प्रतिबन्ध पर कार्रवाई नगर निकायों के अधीन होने से मात्र औपचारिकता का निर्वाह हो पा रहा है जगह-जगह और पॉलीथिन व डिस्पोजल का ढेर लगा देखा जा सकता है जिससे गंदगी पनपती है एवं मच्छरों के प्रकोप हावी होने से नागरिकों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है।

वही मवेशियों इनका सेवन कर रही हैं उनके भी स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड रहा है कई मवेशी गाये इनके दुष्परिणाम स्वरूप से अकाल मौत का शिकार हो चुकी है इस संदर्भ में ठोस कार्यवाही के साथ-साथ जन जागरूकता की आवश्यकता महसूस की जाने लगी है।

नगर पालिका सीएमओ जीवन राय माथुर ने बताया कि पॉलिथीन एवं डिस्पोजल पर लगातार कार्रवाई जारी है एवं सोमवार से फिर इस अभियान को प्रारंभ किया जाएगा अगर ऐसे में पॉलिथीन एवं डिस्पोजल किसी जगह पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों पर डडात्मक कार्य भी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}