मनोरंजनचित्तौड़गढ़राजस्थान
सलूंबर के ‘पंच गौरव महोत्सव में सजेगी सुरों की शाम… बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा और मंदसौर के सितारों का होगा संगम

सलूंबर के ‘पंच गौरव महोत्सव में सजेगी सुरों की शाम… बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा और मंदसौर के सितारों का होगा संगम
सलूंबर। राजस्थान के सलूंबर में 18 जनवरी को आयोजित होने वाले भव्य ‘पंच गौरव महोत्सव’ के उपलक्ष्य में एक विशाल ‘संगीत निशा’ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की चमक तब और बढ़ जाएगी जब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
इस कार्यक्रम में मंदसौर का गौरव भी देखने को मिलेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन मंदसौर के उभरते हुए युवा एंकर ध्रुव तारा करेंगे, वहीं अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने के लिए मंदसौर के & टीवी द वॉइस इंडिया फेम सुप्रसिद्ध गायक कलाकार दिव्यांश वर्मा गीतों की प्रस्तुति देंगे। विशेष आकर्षण यह रहेगा कि दिव्यांश वर्मा के सुरों पर फिल्म अभिनेता गोविंदा और ‘सब टीवी’ फेम गोली शानदार प्रस्तुति देंगे।



