सुपीरियर ग्रुप की चंद्रिका पावर यूनिट में इथेनॉल उत्पादन शुरू: पहला टैंकर रवाना, बिहार को मिलेगा रोजगार और पर्यावरणीय लाभ

सुपीरियर ग्रुप की चंद्रिका पावर यूनिट में इथेनॉल उत्पादन शुरू पहला टैंकर रवाना, बिहार को मिलेगा रोजगार और पर्यावरणीय लाभ
बिहार औद्योगिक विकास को नई गति देने वाली बड़ी खबर सामने आई है। सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की यूनिट चंद्रिका पावर प्राइवेट लिमिटेड में व्यावसायिक स्तर पर इथेनॉल उत्पादन की औपचारिक शुरुआत हो गई है। हाल ही में ग्रुप के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के नेतृत्व में इस यूनिट का टेकओवर किया गया था, जिसके बाद अब प्लांट से इथेनॉल का उत्पादन शुरू हो चुका है। कल प्लांट से पहला इथेनॉल टैंकर सफलतापूर्वक भरकर रवाना किया गया।इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के अवसर पर सुपीरियर ग्रुप के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल स्वयं मौजूद रहे और उनकी देखरेख में इथेनॉल की भराई एवं डिस्पैच की प्रक्रिया पूरी हुई। ग्रुप के सीएचआरओ एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स प्रमुख डॉ. सुनील कुमार मिश्रा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।प्लांट हेड अनुपम मिश्रा, टेक्निकल हेड उदय द्विवेदी, अकाउंट हेड हरे राम मिश्रा, स्टोर हेड मनीष तिवारी सहित प्लांट के बड़े संख्या में अधिकारी और कर्मचारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी ने इसे टीमवर्क, तकनीकी दक्षता और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम बताया और भविष्य में उत्पादन क्षमता बढ़ाने का विश्वास जताया।यह इथेनॉल उत्पादन इकाई बिहार के लिए कई मायनों में लाभकारी है। इससे स्थानीय युवाओं को नए रोजगार के अवसर मिल रहे हैं, वहीं किसानों को भी प्रत्यक्ष लाभ पहुंच रहा है। सबसे खास बात यह है कि प्लांट पर्यावरण के अनुकूल तरीके से काम कर रहा है। यहां इथेनॉल उत्पादन के साथ-साथ प्लांट की पूरी बिजली जरूरत बायो-फ्यूल आधारित पावर जेनरेशन से पूरी की जा रही है।चंद्रिका पावर प्राइवेट लिमिटेड में इथेनॉल उत्पादन की यह शुरुआत सुपीरियर ग्रुप के लिए तो गौरव की बात है ही, साथ ही बिहार के औद्योगिक, कृषि और पर्यावरणीय विकास के लिए भी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो रही है।



