आमलिया खेड़ा में MD ड्रग्स का मिला कारखाना, भवानीमंडी और मिश्रौली पुलिस कार्रवाई में 25 करोड़ का किया केमिकल सामग्री जप्त

पुलिस ने मौके से फरार तीनों तस्करों पर 25-25 हजार का किया ईनाम घोषित
भवानीमंडी । ( जगदीश पोरवाल ) भवानीमंडी और मिश्रौली पुलिस ने शनिवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ एमडीएम के निर्माण कारखाना पर कार्रवाई करते हुए लगभग दो किलो निर्मित एम डी एम के अलावा 130 लीटर केमिकल सहीत ड्रग्स जप्त की जिसकी अनुमानित किमत 25 करोड बताई जा रही है । पशुओ के बाडे की आड में एमडीएम पावडर निर्माण का अवैध गोरखधंधा चल रहा था।एमडीएफ के निर्माण के कारखाने में लिप्त आरोपित तस्कर गोपालसिंह , दिनेश सिंह और नरेंद्र सिंह घटनास्थल से फरार हो गए थे, जिन पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 25-25 हजार रुपए का तत्काल इनाम घोषित किया गया ।भवानीमंडी पुलिस उपाधीक्षक प्रेमकुमार चौधरी ने बताया कि थाना अधिकारी प्रमोद कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मिश्रौली थाना क्षेत्र के आमलिया खेड़ा गांव में पशुओं के बाडे में अवैध रूप से एमडीएम ड्रग्स बनाने का कारखाना चल रहा है ।सूचना पाकर भवानीमंडी एवं मिश्रौली थाने की पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर दबिश दी तो
वहां भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ एमडीएम निर्माण की कच्ची सामग्री उपकरण , केमिकल एवं व्यापक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ एमडीएम जप्त कर परिवहन में प्रयुक्त वाहनों को जप्त करने में सफलता अर्जित की है। मौके से आरोपीत तस्कर गोपाल सिह, दिनेश सिह और नरेन्द्र सिह फरार हो गये ।
एमडीएम का कारखाना चलाने वाले फरार आरोपियो पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित :-
पुलिस कार्रवाई के दौरान एमडीएम ड्रग्स बनाने वाले तीनो आरोपी गोपाल सिंह पुत्र मांगे सिंह ग्राम आमलिया नरेंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह ग्राम झीझनी , दिनेश सिंह पुत्र गुमान सिंह ग्राम निपानिया तीनों थाना मिश्रौली मौके से फरार हो गये जिन पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 25-25 हजार रुपए का इनाम रखा गया है ।
इससे पूर्व नरेंद्र सिंह पर एक प्रकरण ,दिनेश सिंह पर तीन प्रकरण मिश्रौली पुलिस थाने में दर्ज है ।
पुलिस ने भारी मात्रा में निर्माण सामग्री व उपकरण, केमीकल एवं अवैध मादक पदार्थ एमडीएम को किया जप्त किया :-
दबिश के दौरान पुलिस को अवैध मादक पदार्थ एमडीएम निर्माण की कच्ची सामग्री एवं भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ एमडीएम जप्त की इतनी समग्री देख पुलिस दंग रह गई ।
अवैध मादक पदार्थ निर्माण कारखाना से जप्त – 01 अवैध मादक पदार्थ एमडीएम 545 ग्राम,
02 अवैध मादक पदार्थ तरल 710 ग्राम,
03 अवैध मादक पदार्थ एमडीएम नमीयुक्त 580 ग्राम
04 कांच की 4 बोतल तरल पदार्थ से भरी हुई वजह 9 किलो 310 ग्राम
05 एक बडा प्लास्टिक का ड्रम तरल पदार्थ से भरा हुआ वजन 10 किलो 920 ग्राम
06 एक नीला प्लास्टिक का ड्रम तरल पदार्थ से भरा हुआ वजन 9 किलो 460 ग्राम
07 एक नीला मैटमेला प्लास्टिक का ड्रम तरल पदार्थ से भरा हुआ वजन 33 किलो 190 ग्राम
08 एक प्लास्टिक का काला ड्रम तरल पदार्थ से भरा हुआ वजन 15 किलो 330 ग्राम
09 एक सफेद रंग की प्लास्टिक की पीपी तरल पदार्थ से भरी हुई 2 किलो 710 ग्राम
10 एक सफेद रंग की प्लास्टिक की पीपी तरल पदार्थ से भरी हुई 3किलो 45 ग्राम
11 एक प्लास्टिक का कट्टा युरिया से आधा भरा हुआ वजन 24 किलो 200 ग्राम
12 संदिग्ध पाउडर पीसा हुआ सफेद रंग का प्लास्टिक कट्टे मे भरा हुआ वजन 20 किलो 695 ग्राम
13 स्टील की खाली परात 5 नग
14 गैस की भट्टिया मय रेगुलेटर 2 नग
15 गैस सलैण्डर 01 नग
16 टोपिया व चम्मचा 02 नग
17 कांच की खाली बोतल कैमिकल युक्त 12 नग
18 इलेक्ट्रोनिक कांटा एक नग ,
19 एयर ड्राई मशीन 02 नग
इसके अलावा एक कार और एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई ।
तस्कर पशुओ के बाडे की आड़ में चलाते थे एमडीएम ड्रग्स का कारखाना:–
मिश्रौली थाना क्षेत्र गांव आमलीखेड़ा में जहां पर एमडीएम ड्रग्स बनाने का कारखाना था वह स्थान पशुओ का बाड़ा है। एका एक किसी व्यक्ति को पता नहीं चले यहां पर एमडीएम ड्रग्स बनती है और देश के अन्य राज्यों में सप्लाई होती है । यह स्थान आहु नदी के किनारे पर स्थित है इसके कुछ दूरी पर ही राजगढ़ बांध बना हुआ है।
पुलिस कार्रवाई में -श्री प्रमोद कुमार पुनि थानाधिकारी थाना भवानीमंडी, श्री रवि दुबे कानि 28 थाना भवानीमंडी, श्री तेजेन्द्र सिह कानि 1379 पुलिस थाना भवानीमंडी, श्री सुखदेव कानि 1103 पुलिस थाना भवानीमंडी, श्री महेशकुमार कानि 1380 पुलिस थाना भवानीमंडी, श्री अनिल कुमार कानि वृत कार्यालय भवानीमंडी , श्री विकास कुमार 1248 थाना मिश्रोली आद ने विशेष भूमिका निभाई।



