सुवासरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन

सुवासरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन
पंकज बैरागी
मंदसौर जिले की सुवासरा–दासपुर नगरी से दिल्ली प्रस्थान के दौरान सुवासरा रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस (नई दिल्ली) से रवाना हुए मंदसौर–नीमच–जावरा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सुवासरा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. बालाराम परिहार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल के बाद सुवासरा रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों के ठहराव बंद किए जाने को लेकर सांसद श्री गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सुवासरा स्टेशन पर पूर्व की तरह ट्रेनों के ठहराव पुनः शुरू करने की मांग की गई।
सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि वे इस विषय में केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर ट्रेनों के ठहराव को लेकर वार्ता करेंगे। साथ ही उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से विभिन्न स्थानीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा भी की।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह मंडलोई तरनोद, भाजपा कार्य समिति के पूर्व प्रदेश सदस्य रामगोपाल काला, सांसद प्रतिनिधि घनश्याम धनोतिया व सांसद प्रतिनिधि राहुल मुजावदिया, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि दिलीप कुमावत भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील मांदलिया एवं लाल सिंह दुंगावत,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह चौहान ढोढर,सरपंच जी एस पटेल (ढाबला देवल)वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद प्रतिनिधि महेश धनोतिया, वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश जायसवाल (नानू), भाजपा युवा नेता परमजीत सिंह होडा रोमी भाई , सुधीर खुराना, गोविंद कुमावत, निलेश कुमावत ,सोनू प्रजापत, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



