समाचार मध्यप्रदेश नीमच 16 जनवरी 2026 शुक्रवार

///////////////////////////////
जेंडर कैंपेन “नई चेतना तहत तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रमों का आयोजन
नीमच 15 जनवरी 2026, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) भारत सरकार के निर्देशानुसार मकर संक्रांति के अवसर पर जिले में जेंडर कैंपेन नई चेतना 4.0 के अंतर्गत 13 से 15 जनवरी तक तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रमोंका आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में आयोजित किए जा रहे हैं।
तीन दिवसीय इस विशेष अभियान को“हौसलों की उड़ान”नाम दिया गया है, महिला सशक्तिकरण को ओर अधिक सुदृढ़ करने तथा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक एवं स्वास्थ्य स्तर पर सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम के प्रथम दिवस जिले के सभी विकासखंडों में संचालित संकुल संगठनों की लखपति दीदियों का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर आजीविका मिशन से जुड़ने के पश्चात अपने जीवन में आए सकारात्मक परिवर्तनों को लखपति दीदियों ने गर्व एवं उत्साह के साथ साझा किया। साथ ही अधिक से अधिक दीदियों को लखपति बनाने हेतुलखपति शपथभी दिलाई गई। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी दीदियों के लिए विशेष पतंग महोत्सव एवं गुड़-तिल बैठक आयोजित की जाएंगी। जिससे सामाजिक सहभागिता एवं आपसी समन्वय को प्रोत्साहन मिलेगा।
तृतीय दिवस स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श एवं जागरूकता संबंधी सेवाएँ प्रदान की जाएँगी।
जिला परियोजना प्रबंधक, श्री शम्भु मईडा ने बताया, कि आगामी दो दिनों में पतंग उत्सव एवं स्वास्थ्य शिविरों में समूह से जुड़ी बड़ी संख्या में दीदियाँ सहभागिता करेंगी। कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतुश्री प्रकाश पालिया, सहायकजिला प्रबंधक, म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कार्यक्रमों के सफल आयोजन में सभी विकासखंड टीम तथा विभिन्न संकुल स्तरीय संगठनों की पदाधिकारी एवं दीदियों द्वारा सराहनीय सहयोग किया।
===========
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना तहत प्रशिक्षण सम्प्पन
नीमच 15 जनवरी 2026, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना तहत बाछड़ा समाज के उत्थान के लिए संचालित ” पंख अभियान” व किशोर सशक्तीकरण कार्यक्रम तहत शाला त्यागी बालिकाओं हेतु अग्रणी मॉड्यूल के 12 सत्रों का क्रियान्वयन आगामी माह में नीमच,मनासा एवं रामपुरा में किया जाएगा। इस हेतु, 40 चयनित बाल हितेषी पंचायतो की 70 ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सेक्टर सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण गुरूवार को सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप मे महिला एवं बाल विकास अधिकारी सु.श्री अंकिता पंड्या उपस्थित रहे जिन्होंने बाल हितैषी पंचायत विषय पर प्रतिभागियों को आवश्यक निर्देश दिये व स्वंय सहायता समूह निर्माण में कार्यकर्ता की भूमिका पर प्रकाश डाला ।
जिला समन्वयक श्री संदीप सिंह दीखित ने बाल संरक्षण व बाल अधिकार, जेंडर व लिंग, महिलाओं के साथ हिंसा व पितृसत्ता विषयों व प्रशिक्षण दिया गया। बाल विवाह रोकथाम जागरूकता के 100 दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत वाल विवाह रोकने में सहयोग की शपथ भी दिलाई गई।
=================
नीमच जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ‘’स्वच्छ पेयजल अभियान तेजी से जारी:
पेयजल स्त्रोतों का क्लोरिनेशन और नियमित लेब टेस्टिंग जारी
नीमच जिले में सभी 674 ग्रामों के नागरिकों को शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के उददेश्य से कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में स्वच्छ जल अभियान’’ के तहत व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) और जनपद पंचायतों के समन्वय से पेयजल स्त्रोतों के शुद्धिकरण और रखरखाव का अभियान चलाया जा रहा है।
पेयजल स्त्रोतों का शत-प्रतिशत क्लोरिनेशन
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री दीपेश वाष्पत ने बताया कि इस अभियान के तहत पीएचई विभाग के हैण्डपम्प टेक्निशियनों द्वारा जिले के ग्रामीण क्षैत्रों में स्थापित 4559 हैण्डपम्पों एवं नलजल प्रदाय योजनाओं के समस्त पेयजल स्त्रोतों, सार्वजनिक नलकूपों, कुओं व बावडियों का क्लोरिनेशन कार्य किया जा रहा है। क्लोरिनेशन के माध्यम से जल जनित रोगों (Waterborne diseases) की रोकथाम सुनिश्चित की जा रही है, ताकि ग्रामीणों को संक्रमण मुक्त पेयजल जल मिल सके।
आधुनिक प्रयोगशालाओं में जल परीक्षण पानी की गुणवत्ता की निगरानी के लिए जिला स्तर पर नीमच एवं विकासखण्ड स्तर पर मनासा में स्थापित पेयजल परीक्षण प्रयोगशालाएं पूरी क्षमता के साथ कार्य कर रही है।
इन लेब में पानी के जीवाणु (Bacteriological) और रासायनिक (Chemical) दोनों प्रकार के परीक्षण प्रतिमाह प्रयोगशालाओं में 300-300 लक्ष्य लेकर किये जा रहे है, ताकि फ्लोराईड, नाईट्रेड और अन्य हानिकरक तत्वों की समय रहते पहचान की जा सके, इसके अतिरिक्त निजी पेयजल नमूनों एवं जिन क्षैत्रों में दूषित पानी से होने वाली आशंका, सूचना तथा पूर्व उदाहरण हो वहां के पेयजल स्त्रोतों को चिन्हित कर नियमित रूप से पेयजल परीक्षण किया जा रहा है, एवं इन क्षैत्रों की विशेष निगरानी की जा रही है।
बुनियादी ढांचे का रखरखाव सफाई –
नलजल योजनाओं के सुचारू संचालन के लिए तकनीकी अमला मैदान में सक्रिय है, वर्तमान में निम्नलिखित पेयजल शुद्धिकरण कार्य युध्द स्तर पर किया जा रहा है –
फिल्ड टेस्ट किट (FTK) का प्रशिक्षण –
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के रसायनज्ञों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर महिलाओं/पंचायत प्रतिनिधियों/आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण शासकीय शालाओं के छात्र-छात्राओं को पेयजल गुणवत्ता परीक्षण हेतु फिल्ड टेस्ट किट (FTK) से प्रशिक्षण दिया गया एवं शुध्द पेयजल का उपयोग पीने, खाना बनाने में उपयोग करने तथा नल का उपयोग न होने पर हमेशा टोटी लगाए रखने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
उच्च स्तरीय 191टंकियों (OHSR) की सफाई
ग्रामीण क्षैत्रों में कार्यरत 191 उच्च स्तरीय पेयजल टंकियों को निर्धारित अंतराल में ग्राम पंचायत के माध्यम से साफ सफाई का अभियान चल रहा है।
लीकेज दुरूस्तीकरण – पाईपलाईन में होने वाली लीकेज को तुरंत सुधारा जा रहा है ताकि पानी की बर्बादी न हो और दूषित जल प्रवेश न कर सके।
चेंबर सफाई – वाल्व चेंबरों की सफाई और पाईपलाईन फ्लशिंग का कार्य भी नियमित रूप से किया जा रहा है।
सरपंच-सचिवों को कडे निर्देश – मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) जनपद पंचायत नीमच, जावद एवं मनासा द्वारा सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिवों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए है, निर्देशों के अनुसार –
ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित नलजल योजना के सभी अवयवों की स्वच्छता अनिवार्य है।
पेयजल वितरण प्रणाली में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरूध्द जवाबदेही तय की जाएगी।
खुले कुओं का यथा संभव उपयोग वर्जित रहे। आवश्यकता होने पर खुले कुओं का स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से ब्लीचिंग पाउडर आदि डलवाकर डिसइन्फेक्शन कराया जाए।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने ग्रामीणों से भी अपील की है कि पेयजल स्त्रोतों के आसपास गंदगी न फैलाएं और जल स्त्रोतों को सुरक्षित रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
=================
संकल्प से समाधान अभियान में घर-घर सर्वे में शेष शतप्रतिशत हितग्राहियों के प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं जीवन सुरक्षा बीमा योजनाओं के फार्म भरवाए-श्री चंद्रा
सभी स्वरोजगार योजनाओं में इस माह अंत तक शतप्रतिशत लक्ष्यअनुरूप प्रकरणों में स्वीकृति एवं ऋण वितरण करें-कलेक्टर
जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की विशेष बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
नीमच 15 जनवरी 2026, संकल्प से समाधान अभियान के तहत घर-घर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत शेष शतप्रतिशत हितग्राहियों के प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना के फार्म भरवाकर संकलित करवाए और बैंकों को प्रस्तुत कर उनका बीमा करवाएं। कोई भी हितग्राही बीमा से वंचित ना रहे। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में सभी बैंक शाखा प्रबंधकों और जिला पंचायत सीईओ, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण नीमच को दिए। बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री पवन कुमार दुबे, नाबार्ड प्रतिनिधि श्री श्री योगेन्द्र सैनी, एलडीएम श्री शितांशु शेखर, पीओ डूडा श्री पराग जैन व जिला अधिकारी, बैंक शाखाओं के प्रबंधकगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिए, कि वे अपने प्रत्येक बी.सी. के माध्यम से एक माह में 200-200 शेष हितग्राहियों के बीमा योजनाओं के फार्म भरवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बीमा योजनाओं के फार्म भरवाने में पंच, सरपंच एवं वार्ड प्रभारियों का सहयोग लेने की बात भी कही। बैठक में कलेक्टर ने सभी बैंक शाखाओं को एन.पी.एन.कम करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी बैठक शाखाओं में लंबित 3190 पीएम स्वनिधि योजना के प्रकरणों में इसी माह स्वीकृति जारी करने और हितग्राहियों को हितलाभ वितरण के निर्देश दिए। उन्होने इस योजना के पोर्टल संबंधी समस्याओं का बैंको से समन्वय कर समाधान करवाने के निर्देश भी एन.यू.एल.एम.के सीटी मेनेजर श्री प्रवीण आर्य को दिए है।
बैठक में संत रविदास स्वरोजगार योजना, डा.भीमराम अम्बेडकर स्वरोजगार योजना, भगवान बिरसामुण्डा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना सहित अन्य सभी स्वरोजगार योजनाओं में शतप्रतिशत लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृति व वितरण 31 जनवरी तक सुनिश्चित करवाने के निर्देश भी सभी जिला अधिकारियों और बैंक शाखाओं के प्रबंधकों को दिए हैं।
=============
जेंडर कैंपेन “नई चेतना 4.0” अंतर्गत तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रमों का आयोजन
नीमच। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) अंतर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार मकर संक्रांति के अवसर पर जिले में जेंडर कैंपेन – नई चेतना 4.0 के अंतर्गत 13 से 15 जनवरी तक तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम कलेक्टर जिला नीमच के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत नीमच के नेतृत्व में आयोजित किए जा रहे हैं।
तीन दिवसीय इस विशेष अभियान को “हौसलों की उड़ान” नाम दिया गया है, जिसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को और अधिक सुदृढ़ करना तथा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक एवं स्वास्थ्य स्तर पर सशक्त बनाना है।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस जिले के समस्त विकासखंडों में संचालित संकुल संगठनों की लखपति दीदियों का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आजीविका मिशन से जुड़ने के पश्चात अपने जीवन में आए सकारात्मक परिवर्तनों को लखपति दीदियों ने गर्व एवं उत्साह के साथ साझा किया। साथ ही अधिक से अधिक दीदियों को लखपति बनाने हेतु लखपति शपथ भी दिलाई गई। जिले के सभी विकासखंडों में यह कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित हुआ, जिसमें दीदियों ने सक्रिय सहभागिता करते हुए अपनी सफलता की कहानियाँ साझा कीं।
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी दीदियों के लिए विशेष पतंग महोत्सव एवं गुड़-तिल बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिससे सामाजिक सहभागिता एवं आपसी समन्वय को प्रोत्साहन मिलेगा।
तृतीय दिवस स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श एवं जागरूकता संबंधी सेवाएँ प्रदान की जाएँगी।
जिला परियोजना प्रबंधक, श्री शम्भु मईडा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दो दिनों में पतंग उत्सव एवं स्वास्थ्य शिविरों में समूह से जुड़ी बड़ी संख्या में दीदियाँ सहभागिता करेंगी। कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु श्री प्रकाश पालिया, सहायक जिला प्रबंधक, म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा शासन के निर्देशानुसार विभागीय समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है।
आज के कार्यक्रमों के सफल आयोजन में विकासखंड प्रबंधक जावद, मनासा एवं नीमच — श्री प्रताप डावर, श्री नरेन्द्र परमार, श्री राजेन्द्र चौहान एवं श्री सुनिल नागराज व आशीष भगोरे सहित समस्त विकासखंड टीम तथा विभिन्न संकुल स्तरीय संगठनों की पदाधिकारी एवं दीदियों द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया।
===============
नीमच में कम्प्यूटर टैली का नि:शुल्क प्रशिक्षण 19 जनवरी से
नीमच 15 जनवरी 2025, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नीमच 19 जनवरी 2026 से कम्प्युटर टैली का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसके लिए पंजीयन प्रारंभ हो गये है। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभ केवल नीमच जिले के ग्रामीण अंचल की युवक, युवतियां जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच हो को मिलेगा । इस 38 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यव्स्था नि:शुल्क रहेगी।
इच्छुक प्रशिक्षणार्थी 4 पासपोर्ट साईज फोटो एवं 3 सेट में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति के साथ आवेदन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान विश्राम भवन के पास चीताखेडा मेन रोड नीमच में जमा करा सकते है। संपर्क सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
================
डेयरी प्लस योजना के तहत आवेदन आंमत्रित
नीमच 15 जनवरी 2026, पशुपालन विभाग द्वारा डेयरी प्लस योजना में वर्ष 2025-26 हेतु जिले में सामान्य श्रेणी के 34 तथा अनुसूचित जाति या जनजाति के 6, हितग्राहियों के लिए नवीन लक्ष्य प्राप्त हुए है। उक्त लक्ष्य 10 दिवस में पूर्ण कर डिमाण्ड ड्राफ्ट के साथ वरिष्ठ कार्यालय को भेजे जाने है।
उपसंचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार ने बताया, कि योजना के तहत हितग्राही को राज्य के बाहर से 2 मुर्रा भैंसे क्रय करवाई जायेगी। योजना की इकाई लागत रू. 2,95,000 है। इसमें से सामान्य एंव अन्य पिछडा वर्ग के हितग्राही को 50 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति या जनजाति वर्ग को 75 प्रतिशत अनुदान की पात्रता है। हितग्राही अंश का डिमाण्ड ड्राफ्ट प्रबंध संचालक म.प्र.राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम भोपाल के नाम बनाकर, आवेदन के साथ प्रस्तुत करना होगा। मिल्क रूट पर पड़ने वाले ग्रामों के आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी। ग्राम पंचायत द्वारा योजना का लाभ प्रदान करने की अनुसंशा प्रस्तुत करना होगी। इच्छुक आवेदक विकासखण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी से सम्पर्क कर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
===========
सी.एस.आर.गतिविधियों की समीक्षा बैठक 19 जनवरी को
नीमच 15 जनवरी 2026, सी.एस.आर.गतिविधियों की समीक्षा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा 19 जनवरी 2026 को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में की जावेगी। सभी संबंधितों को वित्तीय वर्ष 2025-26 में सीएसआर मद के कुल बजट, शेष उपलब्ध राशि तथा व्यय राशि के साथ ही वित्तीय वर्ष में किए गए कायों की विस्तृत जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गये है।
===============



