खेल-स्वास्थ्यमंदसौर जिलासीतामऊ
लक्ष्यम फिजिकल एकेडमी मंडी ग्राउंड सीतामऊ में तैयारी कर रहे यूवाओ ने एक मिसाल कायम कर दी

लक्ष्यम फिजिकल एकेडमी मंडी ग्राउंड सीतामऊ में तैयारी कर रहे यूवाओ ने एक मिसाल कायम कर दी
सीतामऊ।मेहनत इतनी खामोशी से करो कि शोर मचा दे, ग्रामीण परिवेश में रह कर देश सेवा का जज्बा रखना ओर उस के लिए जी जान लगा कर मेहनत करना ये लक्ष्यम फिजिकल एकेडमी मंडी ग्राउंड सीतामऊ में तैयारी कर रहे यूवाओ ने एक मिसाल कायम कर दी सीतामऊ क्षेत्र में विगत कई वर्ष से शारीरिक दक्षता की तैयारी करा रहे संजय चौहान जिन्हें इस क्षेत्र का द्रोणाचार्य कहा जाता हैं ।इनके मार्ग दर्शन में मोरखेड़ा निवासी यदुनाथ सिंह और जाकली निवासी युवराज सिंह ने sscएस एस सी कि परीक्षा दी ओर उसके बाद मेडिकल फिजिकल ओर आज आई अंतिम चयन सूची में BSF विभाग में चयनित होने पर खेल कल्याण विभाग अधिकारी विजेंद्र सिंह देवड़ा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश प्रजापति मंडी ग्राउंड के तैयारी कर रहे साथियों ,लखन पाटीदार, परिवार के सदस्यों ने बधाई दी ओर उज्जवल भविष्य की कामना की।



