खिलाड़ी को खेल भावना से खेलना चाहिए,आज पराजित टीम कल अवश्य जितेगी- दीवान

खिलाड़ी को खेल भावना से खेलना चाहिए,आज पराजित टीम कल अवश्य जितेगी- दीवान
नीमच,खिलाड़ी को खेल भावना से खेल को खेलना चाहिए। हार और जीत के खेल के दो पहलू है आज हारने वाला कल अवश्य जीत दर्ज करता है पर मेहनत में कोई कमी नहीं रहना चाहिए।अच्छे खिलाड़ियों में से ही राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी जाते हैं ।नीमच नगर पालिका परिषद द्वारा एवं जिला फुटबाल संघ नीमच के बैनर तले 26 जनवरी के पूर्व आयोजित 15 जनवरी से प्रारंभ हुई फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित समाजसेवी एवं पार्षद हरगोविंद दीवान ने व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी को अच्छा प्रदर्शन कर नीमच का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करना है।इस अवसर पर पूर्व पार्षद मुकेश पोरवाल ने कहा कि नीमच का नाम फुटबॉल में पूरे देश में लिया जाता है यहां के खिलाड़ियों ने मध्य प्रदेश एवं देश स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन किया है।हम सभी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा से मांग करते हैं कि इंदिरा नगर ग्वालटोली क्षेत्र में स्टेडियम का निर्माण कराया जाए जिससे कि खिलाड़ीयो को खेल से प्रेमियों को लाभान्वित होंगे । इस अवसर पर पार्षद भारत सिंह अहीर,पार्षद दुर्गा शंकर भील, पार्षद रामचंद्र धनगर विशेष रूप से उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन डॉ दिनेश बैस ने किया।


