समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 15 जनवरी 2026 गुरुवार

/////////////////////////////////
गो-भैंसवंशीय पशुओं में नि:शुल्क खुरपका-मुँहपका टीकाकरण 31 जनवरी तक होगा
मंदसौर 14 जनवरी 26 / पशु पालन एवं डेयरी विभाग के उप सचांलक द्वारा बताया गया कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम ( NADCP-FMD ) योजना के अंतर्गत जिले के समस्त गो-भैंसवंशीय पशुओं में खुरपका-मुँहपका टीकाकरण कार्यक्रम 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत 4 माह से अधिक आयु के समस्त गो-भैंसवंशीय पशुओं में नि:शुल्क खुरपका-मुँहपका टीकाकरण किया जाएगा।
खुरपका-मुँहपका बीमारी होने पर पशुओं के मुंह में छाले एवं पेरों में घाव हो जाते हैं। दुधारू पशुओं में दूध देने की क्षमता कम हो जाती है। जिससे पशु पलकों को आर्थिक नुकसान होता है। बीमारी बढ़ने पर पशु की मृत्यु भी हो सकती है। संक्रमांक बीमारी एक पशु में होने पर पूरे ग्राम के पशुओं को प्रभावित करती है। बीमारी से बचाव का एकमात्र उपाय पशुओं का टीकाकरण ही है। पशुपालक अपने ग्राम के निकटस्थ पशु चिकित्सा संस्थान से संपर्क कर अपने संपूर्ण ग्राम में टीकाकरण करवाएं।
======
सीतामऊ पुलिस की कार्रवाई: जुवा खेलते 6 आरोपी गिरफ्तार, नकदी व ताश जप्त किया
सीतामऊ। थाना सीतामऊ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल 6 आरोपियों को अवैध रूप से जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगद राशि एवं 52 ताश के पत्ते जब्त किए हैं। जिसमें 13 जनवरी मंगलवार को जुआ एक्ट के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली कि 31 जनवरी 2026 को शाम 7.20 बजे से 7.45 बजे के बीच कुछ लोग अवैध रूप से जुआ खेल रहे हैं। इस पर प्रधान आरक्षक क्रमांक 280 समीर खान द्वारा दबिश दी गई। मौके से पंकज पिता कचरमल विश्वकर्मा निवासी लदूना, लक्ष्मीनारायण पिता राधेश्याम बागरी निवासी लदूना, श्यामलाल पिता गोपाल राठौर निवासी लदूना को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया ।आरोपियों के पास से 52 ताश के पत्ते एवं नगद 3200 रुपये जब्त किए गए। सभी आरोपी अवैध रूप से जुआ खेलते पाए गए।दूसरा मामला क्रमांक इसी दिन 13 जनवरी 2026 को जुआ एक्ट के तहत दूसरी कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई 31 जनवरी 2026 को रात 8.10 बजे से 8.20 बजे के बीच की गई। प्रधान आरक्षक क्रमांक 179 नवनीत उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर सन्नी पिता मनोहर उम्र 35 वर्ष निवासी बस स्टैंड के पास सीतामऊ, आशीष पिता बांशीधर शर्मा उम्र 47 वर्ष निवासी लदूना, महेश पिता भंवरलाल को जुआ खेलते हुए पकड़ा।आरोपियों के पास से 52 ताश के पत्ते एवं नगद 2800 रुपये जब्त किए गए।दोनों मामलों में पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है। थाना सीतामऊ पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
===========
मंदसौर में 17 जनवरी से राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता
मंदसौर। खेल गतिविधियों के केंद्र मंदसौर में आगामी 17 एवं 18 जनवरी 2026 को दो दिवसीय राज्यस्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस गौरवशाली प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु आयोजन अध्यक्ष प्रीतेश चावला द्वारा आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की अधिकृत घोषणा कर दी गई है। समिति में शहर के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और खेल प्रेमियों को विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।आयोजन समिति में मार्गदर्शक सांसद सुधीर गुप्ता, बंशीलाल गुर्जर, यशपाल सिंह सिसोदिया, राजेश दीक्षित, श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, श्रीमती रमादेवी गुर्जर, बसंत शर्मा एवं घनश्याम बटवाल बनाये गये वहीं संरक्षक विजय सुराणा, हिम्मत डांगी, गौरव अग्रवाल, विजेंद्र देवड़ा, विनोद डगवार, अरविंद सारस्वत एवं मुकेश काला को बनाया गया।समिति के उपाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह सिसोदिया, बंशी राठौर, हेमंत शर्मा, राजेश गुर्जर एवं सूरज प्रताप सिंह तोमर, सचिव ओमप्रकाश सूर्यवंशी, संयुक्त सचिव आशुतोष नवाल, हीरालाल मालवीय, अंकित सोनी, पप्पू जैन एवं निर्विकार रातड़िया, कोषाध्यक्ष विमलचन्द मच्छीरक्षक एवं हिम्मत लोढ़ा बनाये गये है।कार्यकारिणी सदस्य के रूप में संजय राठौर, अर्जुन डाबर, पुष्पेंद्र भावसार, भगवान ज्ञानानी, पुलकित डांगी, आबिद हुसैन, हितेश भाटी, नवीन सकलेचा, संजय संचेती, दलपत डांगी, मनोहर धारू, दिनेश यादव एवं नवीन खोखर कों शामिल किया गया है, जो प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देंगे।आयोजन समिति अध्यक्ष प्रीतेश चावला ने विश्वास व्यक्त किया है कि यह राज्यस्तरीय स्पर्धा मंदसौर के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगी।
=================
जिला संघ द्वारा स्काउट गाइड राज्य सचिव स्व. मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की
मंदसौर ।मध्य प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संघ मंदसौर द्वारा प्रदेश के भारत स्काउट राज्य सचिव स्वर्गीय श्री राजेश मिश्रा को उनके दुखद आसन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी ने कहा कि स्व. श्री राजेश मिश्रा द्वारा अपनी भारतीय प्रशासनिक सेवा मंदसौर जिले से ही प्रारंभ की गई थी और वह विभिन्न विभागों में पदस्थ रहते हुए मुख्यमंत्री के सचिव के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने सेवा संकल्प को अपनाया और उसके लिए उन्होंने भारत स्काउट गाइड को चुना इस संगठन में उन्होंने राज्य सचिव के पद पर लगभग 3 वर्षों तक कार्य किया वह उन्होंने इस पर कोई भी मानदेय नहीं लिया ,उनका कहना था कि मैं यहां कुछ देने आया हूं लेने नहीं।
रोवर्स कमिश्नर एनडी वैष्णव ने श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि गत सप्ताह वह भोपाल में राज्य सचिव श्री स्वर्गीय राजेश जी मिश्रा से मिले थे उन्होंने मंदसौर की यादव यादें ताजा करते हुए बहुत शीघ्र अति शीघ्र मंदसौर आने का आश्वासन दिया था, किंतु नियति को कुछ और मंजूर था, आज वे हमारे बीच नहीं है पर उनकी यादें हमेशा हमारे बीच रहेगी। जिला कमिश्नर गाइड जिला शिक्षा अधिकारी टेरेसा मिंज जिला एडीपीओ लोकेंद्र डाभी सचिव सलमा शाह, जिला ऑडिटर केएस चौहान , राहुल शर्मा , सुरेश भावसार, हिंदल सर, लोकेंद्र सिंह चौहान, आदि ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर मिश्रा परिवार को यह असहनीय दुख सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की। श्री राजेश मिश्रा का असमय चले जाना भारत स्काउट गाइड की अपूरणीय क्षति है
===============
अफीम की तस्करी करने वाले को 12 वर्ष सश्रम कारावास
मंदसौर।अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश (एन.डी.पी.एस.) मंदसौर द्वारा आरोपी सुल्तानसिंह पिता नाथुसिह सौंधिया राजपूत, आयु 55 वर्ष, व्यवसाय-खेती, निवासी-ग्राम कुंडाल, थाना सुवासरा, जिला मदंसौर को अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करने के अपराध में दोषी पाते हुए 12 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार रूपये) जुर्माने से दण्डित किया।शासन की ओर से प्रकरण का संचालन उप निदेशक अभियोजन श्री बापूसिंह ठाकुर के निर्देशन में श्री रमेश गामड़, विशेष लोक अभियोजक द्वारा किया गया।
========
सुपर 5 हजार योजना के लिए 10वीं–12वीं के विद्यार्थी 31 मार्च तक करें आवेदन
मंदसौर 14 जनवरी 26 / सहायक श्रम आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों के लिए संचालित “सुपर 5 हजार” योजना अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024–25 में माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं परीक्षा में प्रथम 5 हजार तथा 12वीं कक्षा में संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों की प्रावीण्य सूची श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है।
योजना अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को मंडल द्वारा एकमुश्त 25 हजार रुपये की नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। पात्र निर्माण श्रमिकों की संतानों द्वारा विद्यालय के माध्यम से निर्धारित आवेदन पत्र 31 मार्च 2026 तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेजों में निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र, निर्माण श्रमिक/पंजीयन धारक की बैंक पासबुक की छायाप्रति (जिसका बैंक खाता विवरण परिचय पत्र में अंकित हो), संस्था प्रमुख द्वारा जारी वर्तमान में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र एवं अंकसूची की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।
अधिक जानकारी हेतु संबंधित विद्यालय या श्रम कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
==============
साधारण सभा की बैठक 15 जनवरी को आयोजित होगी
मंदसौर 14 जनवरी 26 / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक जिला जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्यक्षता में आयोजित होगी। बैठक 15 जनवरी 2026 दोपहर 01.00 जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित होगी।
==============
हर्षित हंस ने 7 साल की उम्र में द्वितीय स्थान हासिल कर कांस्य पदक प्राप्त किया
राष्ट्र स्तर बाल गंधर्व आर्ट गैलरी में हर्षित का हुआ चयन
टकरावद।जीवन मे प्रतिभा को आगे बढने के लिए अवसर की तलाश रहती है । इसी कडी मे मंदसौर जिले की मल्हारगढ विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टकरावद निवासी वाल्मिकी समाज के सामाजिक कार्यकर्त्ता अजय हंस पिता कैलाश चन्द्र हंस टकरावद के पुत्र क्लास 2 के छात्र हर्षित (कृष्णा ) पिता अजय हंस उम्र 7 वर्ष का बाल गंधर्व आर्ट गैलरी में आयोजित होने वाली चौथी राष्ट्रीय स्तर की कला कल्पना प्रतियोगिता और प्रदर्शनी के लिए चयन हुआ। छात्र हर्षित(कृष्णा) हंस देवगिरी इंग्लिश मीडियम स्कूल पिंपरी चिंचवड़ शहर पुणे की संस्था मे अध्ययन कर रहे है। पुणे महाराष्ट्र की कला दर्पण आर्ट एकेडमी द्वारा आयोजित हस्तलेखन प्रतियोगिता में बेटे हर्षित(कृष्णा) हंस ने 7 साल की उम्र में द्वितीय स्थान हासिल कर कांस्य पदक प्राप्त किया। बालगंधर्व आर्ट गैलरी में आयोजित होने वाली चौथी राष्ट्रीय स्तर की कला कल्पना प्रतियोगिता और प्रदर्शनी के लिए चयनित हुआ। सामाजिक गण व इष्ट मित्र एवं परिवार ने हार्दिक बधाई व आर्शीवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाऐ की है ।
===============



