रतलाममध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 15 जनवरी 2026 गुरुवार

////////////////////////////////////

बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए शपथ कार्यक्रम का आयोजन

आज 14 जनवरी को जिले में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जिले के विभिन्न सेवा प्रदाताओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए शपथ कार्यक्रम का आयोजन एवं बाल विवाह के दुष्परिणाम पर चर्चा की गई। साथ ही जो भी स्वयंसेवी संस्थाएं जिन-जिन क्षेत्रों में कार्यरत है उन सभी को विभाग के साथ जुड़कर बाल विवाह के संबंध में जन जागरूकता फैलाने के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम अंतर्गत बाल विवाह के साथ-साथ पोक्सो एक्ट, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत जेंडर क्लब के संबंध में भी चर्चा की गई उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधौलिया के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन सहायक संचालक श्रीमती भारती डांगी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन ममता यूनिसेफ के जिला समन्वयक श्री सुनील सेन के द्वारा किया गया।

================

रावटी पुलिस पर कार्य में बाधा, नशे में ट्रैक्टर चलाने वाले चालक सहित परिजनों पर मामला दर्ज

थाना रावटी पर पदस्थ उप निरीक्षक प्रेम सिंह हटीला एवं सहायक उप निरीक्षक पारसिंग सिंह वसुनिया सर्किल भ्रमण पर थे। इस दौरान तेजाजी मंदिर के सामने तलाई चौराहा की ओर से एक ट्रैक्टर चालक लहराते हुए ट्रैक्टर चलाकर आ रहा था।

पुलिस ने हमराह फोर्स की सहायता से ट्रैक्टर को साइड में खड़ा करवाया। जांच के दौरान चालक शराब के नशे में पाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मुन्नालाल पिता मांगू गण (उम्र 26 वर्ष), निवासी देवल, रावटी बताया।

चालक को आरक्षक अवधेश परमार, आरक्षक सुरेंद्र राठौर एवं सैनिक संतोष सिंगाड़ की सहायता से थाने ले जाते समय चालक एवं उसके परिजनों द्वारा पुलिस के कार्य में बाधा डालते हुए उप निरीक्षक प्रेम सिंह हटीला एवं सैनिक संतोष के साथ खींचतान की गई, जिससे चालक को थाने लाने में परेशानी हुई।

हमराह फोर्स द्वारा समझाइश देकर चालक एवं परिजनों को थाने ले जाया गया। चालक का मेडिकल परीक्षण कराया गया एवं चालक व उसके परिजनों के विरुद्ध थाना रावटी में अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।

==================

जनहित के निर्माण कार्यों में प्रगति लाएं – कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह

जिला शहरी विकास अभिकरण की समीक्षा बैठक संपन्न पिपलोदा सीएमओ को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में जिला शहरी विकास अभिकरण अंतर्गत नगर पालिका परिषद, नगर पालिका एवं नगर पंचायत द्वारा शासकीय कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में परियोजना अधिकारी श्री अरुण  पाठक द्वारा जिले में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, बी एल सी घटक 1.0  , बी एल सी घटक 2.0, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, अमृत योजना 2.0, स्वच्छ सर्वेक्षण, स्वच्छ भारत मिशन, गीता भवन निर्माण कार्य, विभिन्न योजनाओं में भूमि आवंटन संबंधी कार्य की प्रगति, एसबीएम अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा, अनधिकृत कॉलोनी की जानकारी का नगरीय निकायवार प्रस्तुतीकरण दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी अपूर्ण कार्यों में रिकवरी संबंधी कार्यवाही की जाए, इस संबंध में न्यायालय कलेक्टर द्वारा तहसीलदार को जानकारी दी जाए तथा आरआरसी के प्रकरणों का प्रस्ताव भेजें। उन्होंने सभी अपूर्ण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना घटक 2.0 के संबंध में आंकड़ों का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत नहीं करने के कारण सी एम ओ पिपलोदा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के लिए पी ओ डूडा को निर्देशित किया। सभी प्रकार की पेंडेंसी संबंधी जानकारी  कारण सहित  प्रस्तुत करने, पात्र लोगों को पात्र घोषित करने अपात्र लोगों को अपात्र घोषित करने तथा जिनको होल्ड पर रखा गया है, उनकी जानकारी देने के लिए एक सप्ताह की समय सीमा निर्धारित की गई। बड़ावदा, पिपलोदा और सैलाना क्षेत्र के लिए इंजीनियर की नियुक्ति संबंधी प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री स्वनिधि निधि योजना अंतर्गत सैलाना का कार्य अच्छा पाया गया। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि स्व सहायता समूह की महिलाओं का इस संबंध में सहयोग लिया जाए तथा पूर्व में जिन हितग्राहियों ने समय पर राशि लौटाई है,ऐसे समूहों  के प्रस्ताव लिए जाएं। जिन नगरीय निकायों की कार्य उपलब्धि कम है उन सभी को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रस्ताव प्रेषित किए जाएं। अमृत 2.0 योजना अंतर्गत समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि नई पेयजल संबंधी निर्माण कार्य करते समय सीवरेज के आसपास पानी की पाइपलाइन नहीं डाले,  इस संबंध में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जाए। पेयजल संबंधी निर्माण कार्य करते समय घर के आसपास सेप्टिक टैंक ना हो इस बात का ध्यान रखा जाए। तालाब निर्माण संबंधी समस्त कार्य बारिश होने से पूर्व पूर्ण कर लिए जाएं। तालाब के कार्यों में रिचार्ज शाफ्ट के साथ रेन वाटर रिचार्ज का भी कार्य कराया जाए। विभिन्न योजनाओं में भूमि आवंटन के संबंध में आ रही दिक्कतों के लिए सोमवार को आयोजित होने वाली नजूल की बैठक में जानकारी प्रस्तुत की जाए , ताकि राजस्व विभाग के माध्यम से समस्या का निराकरण हो सके। गीता भवन निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि पुराने एवं अनुपयोगी जर्जर भवनों को गिराया जाए और उसकी जमीन का उपयोग शासकीय नियम अनुसार फॉरेस्ट पी डब्ल्यू डी, विद्युत, फायर और टीएमसी की एन ओ सी प्राप्त करके किया जाए। अनाधिकृत कॉलोनी के संबंध में सर्वे कराकर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने स्वच्छ जल अभियान अंतर्गत सभी नगरीय निकायों में प्रत्येक मंगलवार को जल सुनवाई आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में मुनादी कराए और हर वार्ड में जाकर पेयजल संबंधी समस्याओं का मौके पर निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि पुरानी सीवर लाइन और पुरानी पेयजल लाइन की मैपिंग की जाए और इसके सघन चेकिंग की जाए। पेयजल की टंकियां साफ होना अत्यंत आवश्यक है, इसकी एप्लीकेशन में प्रविष्टि करें और जिओ टेग करें, सभी संपवेल केंद्रों पर पेयजल के सैंपल लिए जाएं और इसकी बैक्टीरिया जांच कराई जाए , वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और पेयजल लाइन में लीकेज ना हो। सभी नालियों की नियमित सफाई की जाए नालियां चोक नहीं होना चाहिए। क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करते समय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज प्लांट का निरीक्षण किया जाए। सभी हैंडपंप चेक कराए तथा हैंडपंप में अच्छा पेयजल होने की दशा में हरे रंग का, दूषित पेयजल होने पर लाल रंग का तथा जल्दी सूखने वाला हैंडपंप होने पर पीले रंग का पेंट कराया जाए। सभी हैंड पंप के आसपास सोखता गड्ढा बनाया जाए, सोखते गड्ढे की डिजाइन समझने के लिए आर ई एस विभाग का सहयोग प्राप्त किया जाए।

 संकल्प से समाधान अभियान का क्रियान्वयन करें-कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह

सुशासन व स्वराज हेतु प्रतिबद्ध विकसित मध्य प्रदेश के लक्ष्य के अंतर्गत 12 जनवरी से 31 मार्च तक शासन की विभिन्न जन योजनाओं में हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने हेतु संकल्प से समाधान अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अभियान में नगरीय निकाय की कुल 106 योजनाएं में संकल्प अभियान अंतर्गत हितग्राहियो को  लाभांवित किया जाएगा। इनमें  राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना,  राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,   राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना, चिकित्सक की अनुशंसा से निशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण का वितरण, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क शिक्षा प्रोत्साहन योजना, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, सीमांकन प्रकरणों का निराकरण,  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,  लाड़ली लक्ष्मी योजना, मछुआ क्रेडिट कार्ड योजना, फल पौधारोपण की अनुज्ञा जारी करना एवं उसका नवीनीकरण जारी करना नामांकन अथवा माइग्रेशन प्रमाण पत्र प्रदान करना, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करना सहित अन्य योजनाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी योजनाओं का आवश्यक प्रचार प्रसार करने, हेल्प डेस्क स्थापित करने तथा मुनादी करने के निर्देश सभी नगरीय निकाय सी एम ओ को दिए।

==============

ई-टोकन प्रणाली से उर्वरक वितरण, किसानों को मिल रही सुविधा

लीला बाई ने किया ई टोकन जनरेट 19 जनवरी को द्वारकाधीश कृषि सेवा केंद्र सैलाना से मिलेगा यूरिया

जिले में किसानों को समय पर एवं पारदर्शी तरीके से उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार ई-टोकन प्रणाली के माध्यम से टोकन वितरण किया जा रहा है। आज रतलाम जिले के सैलाना की रहने वाली लीला बाई ने ई-टोकन प्रणाली के माध्यम से टोकन प्राप्त किया। प्राप्त टोकन के अनुसार लीला बाई को 19 जनवरी को द्वारकाधीश कृषि सेवा केंद्र सैलाना से निर्धारित मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा।

=================

ई-टोकन से होगा उर्वरक वितरण, किसानों को मिलेगी पारदर्शी और समयबद्ध सुविधा

किसानों को पारदर्शी, सुगम एवं समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में ई-टोकन प्रणाली के माध्यम से उर्वरक वितरण किया जा रहा है।ई-टोकन प्राप्त करने हेतु किसानों को एमपीएफआर पोर्टल (MPFR Portal) के फार्मर कॉर्नर में मोबाइल नंबर एवं ओटीपी के माध्यम से पंजीयन करना होगा।

लॉगिन के बाद आधार नंबर दर्ज कर ओटीपी से आधार सत्यापन किया जाएगा, जिसमें नाम मैच स्कोर 80 प्रतिशत से अधिक होना अनिवार्य है। मोबाइल नंबर का भी सत्यापन किया जाएगा।

इसके बाद पीएम किसान सम्मान निधि पात्रता हेतु हाँ/नहीं विकल्प का चयन कर Fetch Land Details पर क्लिक कर सर्वे नंबर जोड़े जाएंगे। आधार से भूमि स्वामी का नाम मिलान न्यूनतम 20 प्रतिशत होना आवश्यक है। भूमि विवरण जोड़ने के बाद Verify All Land पर क्लिक कर समग्र आईडी दर्ज करनी होगी। सहमति बॉक्स पर क्लिक कर पुनः आधार ओटीपी के माध्यम से फाइनल सबमिट करना होगा।ई-टोकन देखने के लिए किसान को फार्मर आईडी बनाना आवश्यक है, जिसमें सभी सर्वे नंबर जोड़ना होंगे। इस कार्य हेतु संबंधित पटवारी से संपर्क किया जा सकता है।

ई-टोकन जनरेट करने के लिए किसान Web.e-token.mpkrishi.org वेबसाइट पर लॉगिन कर आधार एवं मोबाइल ओटीपी से सत्यापन करेंगे। इसके पश्चात एग्री-स्टैक से भू-अभिलेख देखकर विक्रेता (सहकारी या नगद विक्रय केंद्र) का चयन, फसल का चयन तथा उर्वरक की मात्रा की गणना कर ई-टोकन जनरेट किया जाएगा।

उर्वरक प्राप्त करने के लिए किसानों को संबंधित उर्वरक विक्रेता के यहाँ ई-टोकन दिखाकर उर्वरक खरीदना अनिवार्य होगा।

============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}