राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की मांग तेज, भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की मांग तेज, भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र
गोरखपुर पीपीगंज क्षेत्र के बढ़याचौक/फरदहनी बाजार में राजकीय कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज खोलने की लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रतिनिधि एवं रेल बोर्ड सदस्य अजीत सिंह ‘शशि’ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा।ग्रामीण क्षेत्र में राजकीय कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज न होने से लड़कियों की उच्च शिक्षा में आ रही बाधाओं का हवाला देते हुए अजीत सिंह शशि ने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र की जनसमस्याओं को रखा। इसी दौरान उन्होंने पीपीगंज से गोरखपुर रूट पर चल रही इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाने की मांग भी उठाई।इसके अलावा पिछले महीने की मुलाकात में रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए दिए गए पत्र पर तेजी से कार्रवाई की मांग की गई। मुख्यमंत्री ने इस पर सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र शुरू करने के लिए आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।मुख्यमंत्री के आश्वासन और क्षेत्रीय मांगों को आगे बढ़ाने के इस कदम से पीपीगंज क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। नगर पंचायत पीपीगंज के भाजपा नेता जगदंबा अग्रहरि, अनिल अग्रहरि, शेषमणि त्रिपाठी, पूर्वांचल विकास बोर्ड सदस्य विजय शंकर यादव, कमलेश वर्मा, राकेश अग्रहरि, पी.एन. श्रीवास्तव, मृत्युंजय सिंह, संदीप जयसवाल, राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, रामकरण सिंह, गणेश मद्धेशिया, शरद मद्धेशिया, कृष्ण गोपाल अग्रहरि सहित कई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को इन कार्यों के लिए हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद दिया है।



