
रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह चंद्रावत जडवासा
ढोढर कामधेनु गौशाला में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के साथ 25 को होगा हिंदू सम्मेलन
ढोढर। रतलाम जिले के ग्राम ढोढर के कामधेनु गौशाला में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा महोत्सव 9 जनवरी शुक्रवार से शुरू हुआ ढोढर ग्राम के कामधेनु गौशाला के संस्थापक के संत श्याम सुंदर दास गुजरात वाले की प्रेरणा और सानिध्य में कथा महोत्सव 9 जनवरी से 15 जनवरी तक कथा का रसपान किया जा रहा है रविवार को शाम 4:00 बजे की महाआरती बरखेड़ी पींगराला जड़वासा की ओर से हुई सोमवार 12 जनवरी की महाआरती रिंगनोद कलालिया सरसोद सैतपुर मोरिया रणायरा की ओर से होगी कथावाचक अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्म प्रसारक श्यामदास परमेश्वर आश्रम नर्मदा नदी तट धामनोद द्वारा कथा का रसपान कराया जा रहा है 15 जनवरी को कथा की पूर्णाआरती व प्रसादी वितरण की जाएगी इस आयोजन में कई गांव के लोग कथा को सुनने आ रहे हैं ।ढोढर के मोतीलाल माली ने बताया की विराट हिंदू सम्मेलन दिनांक 25 जनवरी रविवार स्थान मेला मैदान ढोढर में हिंदू सम्मेलन में ढोढर के आसपास समस्त ग्रामवासी पधारे एवं हिंदुत्व की एकता का मिसाल दें एवं 14 जनवरी को कामधेनु गौशाला ढोढर में विशाल निशुल्क नेत्र शिविर आयोजन समय प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक किया जाएगा।


