
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा
तत्काल डायल 112 कालूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची
ढोढर। ̺कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव मावता में एक घर के अंदर लगी आग, घर के अंदर 65 वर्ष महिला लाल कुवर सो रही थी तभी करीब रात 11:10 बजे शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई , तत्काल बुजुर्ग महिला को सुरक्षित घर से बाहर निकाला गया ओर आग को बुझाई गई , बताया गया कि घर में महिला अकेली रहती थी और ये हादसा हुआ तत्काल डायल 112 मौके पर पहुंची। मौके पर आरक्षक अनिल जाट पायलट वीरेंद्र सिंह सहित ग्रामीण जनों के सहयोग से आग बुझाई ।


