हिंदू धर्म विश्व का कल्याण और प्राणियों में सद्भावना की बात करता है – धर्म जागरण प्रदेश संयोजक श्री सिंह

हिंदू धर्म विश्व का कल्याण और प्राणियों में सद्भावना की बात करता है – धर्म जागरण प्रदेश संयोजक श्री सिंह
________________________
मल्हारगढ़।संघ की स्थापना 100 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है उसी के अंतर्गत सांदीपनि विद्यालय मल्हारगढ़ में भी हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया।हिंदू सम्मेलन में भागवत आचार्य पंडित गौरव कश्यप नामली, विक्रम सिंह प्रदेश धर्म जागरण संयोजक रतलाम, सरस्वती शिशु मंदिर की पूर्व प्राचार्य श्रीमती रंजना यादव, अतिथि मंचासीन थे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश धर्म जागरण प्रमुख विक्रम सिंह जी ने कहा कि संघ की स्थापना सन 19 25 में हुई थी और उसको आज 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं इस अवसर पर पूरे हिंदुस्तान में हिंदू धर्म जागरण का आयोजन किया जा रहा है और पूरे हिंदुस्तान में 80000 सम्मेलन आयोजित होंगे जिसमें 60 करोड़ हिंदू समाज को एकत्रित किया जाएगा ।जब सारे देश में हिंदू संगठित हो जाएंगे तब हमारे हिंदुस्तान की सारी बीमारियां अपने आप समाप्त हो जाएगी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे हिंदुस्तान में हिंदू धर्म की ज्योति जलाने का काम कर रहा है। हिंदू समाज को जागरूक करने का काम कर रहा है उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में जब-जब हिंदू समाज एक होकर खड़ा हुआ है तब देश में राम मंदिर का निर्माण हुआ ।राम सेतु बचाया गया और हमारे देश में हिंदू धर्म की रक्षा करने वाले छत्रपति शिवाजी ने काशी और मथुरा को बचाने का काम किया है उन्होंने कहा कि गली से लेकर दिल्ली तक एक मजबूत सरकार है। अभी तो चाय वाले मोटा भाई से विधर्मी लोग कापर हे हैं हमारे पास मोदी जैसे हजारों कार्यकर्ता है जो देश की रक्षा के लिए तैयार हैं हम सभी लोग सौभाग्यशाली हैं कि हमने हिंदुस्तान में जन्म लिया यहां पर जन्म लेने के लिए देवता भी तरसते हैं इस धरती पर भगवान श्री राम ,श्री कृष्णा ,ने जन्म लिया है यह हमारी सनातन संस्कृति की भूमि है हिंदू धर्म विश्व कल्याण की बात करता है।प्राणीयों में सद्भावना की बात करता है और धर्म की रक्षा की बात करता है।जब धर्म बचेगा तो देश बचेगा और देश मजबूत होगा हिंदू धर्म की रक्षा करना हमारी जवाबदारी है जब तक हिंदू समाज नहीं जागेगा ।तब तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हिंदू जागरण का काम करता रहेगा।
इस अवसर पर भागवत आचार्य पंडित गौरव जी कश्यप ने कहा कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं का नारा लगाने से काम नहीं चलेगा हमें दिखाना भी पड़ेगा कि हम हिंदू हैं उसके लिए हमें प्रतिदिन माथे पर तिलक और सर में छोटी रखना पड़ेगी प्रतिदिन मंदिर में जाकर आराधना पूजा करना पड़ेगी भागवत कथा सुनना पड़ेगी ।रामायण गीता पढ़ने पड़ेगी तभी धर्म के मार्ग पर हम चल सकेंगे इसलिए सभी को अपने बच्चों को धर्म के प्रति संस्कारवान बनने की शिक्षा देना चाहिए।सरस्वती शिशु मंदिरकी पूर्व प्राचार्य की पूर्व प्राचार्य श्रीमती रंजना जाधव ने कहा कि हिंदू धर्म की रक्षा के लिए हमें छत्रपति शिवाजी बनना पड़ेगा तभी हिंदू धर्म की रक्षा होगी और हमारे बच्चों में भी छत्रपति शिवाजी की जैसे संस्कार देना पड़ेंगे तभी हम हिंदू धर्म की रक्षा कर सकेंगे।
इस अवसर पर समाजसेवी वरदीचंद टेलर,अनिल कुमार पोरवाल, बहन हंसा ने अतिथियों का स्वागत किया।समरथ बैरागी ने अतिथि परिचय दिया और गांव ठाकुर प्रताप सिंह सोलंकी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
सम्मेलन में सरस्वती शिशु मंदिर की बालिकाओं ने रामायण पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया बजरंग अखाड़ा की बालिकाओं ने शस्त्र प्रदर्शन प्रस्तुत किया सम्मेलन में हिंदू समाज की 4000 लोगों का सामूहिक भोज हुआ इसमें बड़ी संख्या में माताएं बहने उपस्थित थी।
कार्यक्रम का संचालन नितिन शर्मा ने किया। और मनजीत प्रजापत ने आभार व्यक्त किया



