13 को कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री गुर्जर सीतामऊ ब्लॉक में मनरेगा बचाओ संग्राम एवं ग्राम पंचायत कमेटी गठन कार्यक्रम में भाग लेंगे

13 को कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री गुर्जर सीतामऊ ब्लॉक में मनरेगा बचाओ संग्राम एवं ग्राम पंचायत कमेटी गठन कार्यक्रम में भाग लेंगे
मन्दसौर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार चलाए जा रहे 45 दिवसीय देशव्यापी “मनरेगा बचाओ संग्राम” अभियान के अंतर्गत जिला कांग्रेस कमेटी मंदसौर द्वारा ग्रामीण स्तर पर सक्रिय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।इस क्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह गुर्जर 13 जनवरी 2026 को सीतामऊ ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित मनरेगा बचाओ चौपाल एवं ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी गठन कार्यक्रमों में विशेष रूप से भाग लेंगे।
इस अभियान के तहत श्री गुर्जर सीतामऊ ब्लॉक की कम से कम पांच ग्राम पंचायतों में पहुंचकर मनरेगा मजदूरों, ग्रामीणों एवं प्रभावित परिवारों से सीधा संवाद करेंगे। पंचायत चौपालों पर केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में मनरेगा को समाप्त कर “विकसित भारत – गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)” यानी VB-G RAM G एक्ट लागू करने के फैसले से होने वाले गंभीर नुकसानों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
कांग्रेस का स्पष्ट मत है कि यह नया कानून मनरेगा की मूल भावना को कमजोर करता है, जिसमें महात्मा गांधी के नाम से जुड़े इस ऐतिहासिक अधिकार-आधारित रोजगार गारंटी को खत्म करने की कोशिश की गई है। यह ग्रामीण भारत के करोड़ों गरीब मजदूरों के लिए घातक साबित हो सकता है।
कार्यक्रम में सीतामऊ ब्लॉक के वरिष्ठ नेतागण एवं जिला स्तर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता,पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे।
कांग्रेस पार्टी ग्रामीण भारत को बचाने, मनरेगा के मूल अधिकार को बहाल करने और इस VB-G RAM G एक्ट को वापस लेने की मांग को लेकर पूरे जिले में जन-जागरण अभियान तेज कर रही है।
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हनुमंत सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह गुर्जर 13 जनवरी 2026 को सीतामऊ ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित मनरेगा बचाओ चौपाल एवं ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी गठन कार्यक्रमों में विशेष रूप से भाग लेंगे। जिसमें प्रातः-11:00 बजे मानपुरा, दोपहर-12:30 बजे राजनगर , दोपहर-2 बजे भगोर, शाम-3 बजे लसूड़िया, शाम-4 बजे खजूरीनाग आदि गांवों का का भ्रमण करेंगे।



