असावती में 15 को विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर तैयारी जोरो- शोरो से..

असावती में 15 को विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर तैयारी जोरो- शोरो से..
चंदवासा ।शामगढ़ तहसील के असावती मंडल में 15 जनवरी को होने जा रहा विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर तैयारी जोरों शोरों से हैं
युवाओं के द्वारा पत्रक वितरण एवं दीवार लेखन का कार्य प्रारंभ कर दिया है, 15 जनवरी को असावती मंडल में 5000 से अधिक संख्या का एक विराट हिंदू सम्मेलन होने जा रहा है। जिसमें असावती मंडल के करीबन 15 गांव के हिंदू समाज जन एकत्रित होंगे और राष्ट्रीय संत का आशीर्वचन प्राप्त करेंगे।
संघ शताब्दी के अपने 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जा रहे हैं, इसी चंदवासा मंडल का खेल मैदान चंदवासा में 11 जनवरी, कुरावन मंडल का कुरावन में 18 जनवरी मेलखेड़ा मंडल में 18 जनवरी तो वही असावती मंडल का देव नारायण परिसर में 15 जनवरी को यह सम्मेलन होने जा रहे हैं।
हर मंडल स्तर पर इस प्रकार के आयोजन किया जा रहे हैं जहां हिंदू समाज एकत्रित होकर संतो के प्रवचन के स्नेह भोज करेंगे।



