
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जावरा
जावरा हुसैनी मस्जिद ऊंट खाना के सदर गामा कुरैशी को कुरेशी कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड का शहर अध्यक्ष नियुक्त किया
जावरा। कुरैश कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब सनोवर अली कुरैशी ने जनरल सेक्रेटरी सिराज कुरैशी प्रदेश अध्यक्ष आफताब आलम सेक्रेटरी अकरम कुरैशी रतलाम जिला अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ कुरैशी की सहमति से हुसैनी मस्जिद ऊंट खाना ऊंट खाना के सदर गामा कुरैशी को जावरा शहर अध्यक्ष नियुक्त किया इनकी नियुक्ति पर लियाकत कुरैशी सेठ कुरैशी सदर कुरैशी अकरम कुरैशी आदि ने हर्ष व्यक्त कर आभार व्यक्त किया


