
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा
डॉ पाण्डेय श्री बालाजी गोधाम में श्रीमद् भागवत महोत्सव में शांति बाई राठौड़ ने गौशाला के लिए कि भूमि दान
ढोढर। पिपलोदा तहसील के गांव रणायरा में डॉ लक्ष्मीनारायण पाण्डेय श्री बालाजी गोधाम में भागवत महापुराण का शंखानंद हुआ। इस भागवत कथा को गो भक्त प्रफुल्ल जी व्यास के मुखारबिंद से सुनाई जा रही है। यह कथा 8 जनवरी से 14 जनवरी तक हो रहा है। इस भागवत कथा का श्रवण करने आसपास गांव के गो भक्त कथा का रस पान कर रहे हैं ।
इसी बीच कथा के तीसरे दिन शांतिबाई स्व. नाथूलाल जी राठौड़ रणायरा की ओर से 25 आरी भूमि सवा बीघा ज़मीन गौशाला में हरे चारे की व्यवस्था हेतु दान दी गई।
मुख्य अतिथि बलवंत सिंह खोड़ाना,सर्वधर्म भाटखेडा नवेली गौशाला के अध्यक्ष राजेश जैन, उपाध्यक्ष बाबू सिंह डोडिया, भगवतीलाल पाटीदार , दौलतसिंह देवड़ा, गोवर्धनसिंह देवड़ा सेमलखेडी एवं रामलाल पाटीदार देहरी का गुरुजी से आशीर्वाद प्राप्त किया।


