कार्यवाहीमध्य प्रदेशमध्यप्रदेश
अक्षय क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लि.मि. मनासा में श्री बामनिया परिसमापक नियुक्त

अक्षय क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लि.मि. मनासा में श्री बामनिया परिसमापक नियुक्त
नीमच 10 जनवरी 2026, सहायक आयुक्त सहकारिता जिला नीमच श्री राजू डाबर ने बताया, कि अक्षय क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लि.मि. मनासा पंजीयन क्रं. 187 दिनांक 07.09.2013 के विरूद्ध मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 69 (3) का परिसमापन का कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया था। संस्था द्वारा समयावधि में उत्तर प्रस्तुत किया गया, जिसका परीक्षण संस्था उपविधि/म.प्र. सहकारी सोसायटी अधिनियम एवं नियमों के प्रावधानों के आधार पर किया गया। श्री डाबर ने बताया, कि संस्था का उत्तर समाधान कारक न होने से म.प्र. सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 69(2) एवं 70(1) के तहत संस्था को परिसमापन में लाया जाकर सहकारी निरीक्षक श्री एस.एल.बामनिया को परिसमापक नियुक्त किया गया है।
=================


