रतलामताल

सरकार की योजनाओं में शत् प्रतिशत सेचुरेशन प्राप्त करने हेतु ‘‘प्रशासन गांव की ओर अभियान’’ ताल तहसील में

सरकार की योजनाओं में शत् प्रतिशत सेचुरेशन प्राप्त करने हेतु ‘‘प्रशासन गांव की ओर अभियान’’ ताल तहसील में

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

जिला स्तरीय अधिकारियों ने करवाखेड़ी आलोट क्लस्टर अंतर्गत 09 जनवरी शुक्रवार को ग्राम पंचायतों मे पहुंचकर आमजन की समस्याएं सुनी एवं समाधान योग्य समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया एवं जिला स्तर एवं राज्य स्तर से समाधान योग्य समस्याओं को अनुश्रुवण पंजी मे दर्ज किया गया। क्लस्टर पंचायत मुख्यालय करवाखेड़ी पर सभी पंचायतों के नोडल अधिकारियों की कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा ग्राम पंचायतवार समीक्षा की गई। कार्यक्रम मे सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन, एसडीएम आलोट रचना शर्मा, सीईओ जनपद आलोट पूजा गुप्ता सहित जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं मैदानी शासकीय कर्मचारी उपस्थित थे।

‘‘प्रशासन गांव की ओर अभियान’’ के तहत कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने प्रशासनिक अमले के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची। उन्होंने ग्राम कोठरी ताल मे आम जन से चर्चा की। ग्रामीण जनो ने गाव में गंदा पानी आने की बात कही गई । कलेक्टर ने पी एच ई विभाग को पानी की टेस्टिंग करने के निर्देश दिए।

निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए

कलेक्टर मिशा सिंह ने निर्माणाधीन ग्राम पंचायत भवन कोठडी ताल का निरीक्षण किया। हाई स्कूल परिसर में निर्माणाधीन कम्प्यूटर लेब का कार्य अप्रैल 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। शासकीय एकीकृत हाई स्कूल कोठडी ताल में कम्प्यूटर लेब,साइंस लेब एवं कक्षाओं में शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया। स्कूल के निर्माणाधीन खेल मैदान का निरीक्षण कर काम फरवरी 2026 तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। स्कूल में वॉशरूम का निरीक्षण किया तथा शिक्षकों की ई अटेडेन्स की जानकारी भी प्राप्त की।

 

कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केंद्र आक्या कला के समीप बन रहे आयुष्मान आरोग्य मंदिर के संबंध में सब इंजीनियर एनएचएम से भवन निर्माण की जानकारी ली। इंजीनियर ने बताया कि वर्तमान में टंकी बनने, लाइट , और फिनिशिंग का कार्य शेष है, कार्य पूर्ण होने के उपरांत हैंड ओवर की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने भवन निर्माण के संबंध में उचित गुणवत्तायुक्त भवन निर्माण की पुष्टि होने के बाद ही हैंड ओवर करने के निर्देश दिए। इस दौरान बी एम ओ आलोट डॉक्टर देवेंद्र मोर्य, तथा डॉक्टर प्रमोद प्रजापति उपस्थित रहे।

 

कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र आक्याकला मे भोजन की गुणवत्ता देखी एवं बच्चों से फीडबैक लिया। आंगनबाड़ी केंद्र आक्याकला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किचनशेड में बन रहे मध्याह्न भोजन की सब्जी, दाल रोटी खाकर गुणवत्ता देखी। रसोईयनो से चर्चा कर राशन एवं मानदेय के बारे में चर्चा की। रसोईयनो का चार माह का लंबित मानदेय भुगतान करवाने के निर्देश दिए । बच्चों को दिए जा रहे टेक होम राशन एवं पोषण आहार की स्थिति जांची। बच्चों को नाशते मे दी गई खिचड़ी को टेस्ट कर गुणवत्ता जाची।आगनवाडी केन्द्र आक्याकला के गेट के सामने बच्चों की सुरक्षा के लिए नाली को कवर करने के लिए निर्देशित किया। केन्द्र पर बच्चों की उपस्थिति कम होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए आंगनवाडी मे सभी बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश आगनवाडी कार्यकर्ता को दिए। सभी गर्भवती महिलाओं को दर्ज कर टीकाकरण, पोषण आहार एवं अन्य सभी सेवाए उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। आगनवाडी एवं स्कूल परिसर में बने वासबेसिन की मरम्मत का काम एवं परिसर में पेयजल की व्यवस्था करवाने के निर्देश पी एच ई को दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}