अपराधझालावाड़पचपहाड़ (Pachpahar)

रिश्वत में आईफोन लेने वाले झालावाड़ अधिक्षण अभियंता गोयल को एसीबी टीम ने  रंगे हाथों किया गिरफ्तार  

रिश्वत में आईफोन लेने वाले झालावाड़ अधिक्षण अभियंता गोयल को एसीबी टीम ने  रंगे हाथों किया गिरफ्तार  

गिरफ्तार आरोपी विष्णु गोयल अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग झालावाड़

भवानीमंडी । ( जगदीश पोरवाल ) आमतौर पर सरकारी विभागों में रिश्वत के रूप में नगदी नोटों की मांग की जाती है , लेकिन झालावाड़ में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता ने रिश्वत के रूप में एक ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में एप्पल कंपनी का आईफोन की मांग की जिसकी कीमत 84000 रुपये बताई जा रही है । रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झालावाड़ (एसीबी ) ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल के साथ अधीक्षण अभियंता विष्णु चंद गोयल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है ।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री गोविन्द गुप्ता ने बताया कि ए.सी.बी. की झालावाड़ चौकी को परिवादी द्वारा दिनांक 05.01.2026 को शिकायत दी गई कि “प्रार्थी द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड झालावाड़ में हैंडपम्प रिपेयर और पाईप लाईन लिकेज रिपेयरिंग और लेण्ड सम्पर्क का कार्य किया जा रहा है।

पूर्व में रजिस्ट्रेशन करवाने की एवज में मुझसे पच्चीस हजार रूपये ले चुके है। परिवादी ने बताया कि मेरे पार्टनर गुलाब चन्द कुमावत व मुझे नाजायज परेशान कर हमारे काम में आपत्तियां निकालते है तथा काम से हटाने की धमकी देते है।

गत वर्ष अगस्त माह से कर रहे थे एप्पल आईफोन मोबाइल की मांग:-

परिवादी ने बताया कि गत वर्ष अगस्त माह से मुझसे एक आईफोन मोबाईल की मांग कर रहे है। मैने जो विभाग में लेबर लगाई थी, उसके बिल के सम्बंध में आरोप लगाया कि फर्जी बिल है, डीबार करने की धमकी देते है कि काफी समय से काम कर रहा है परन्तु होली दिवाली पर कुछ नही दिया इत्यादि। जिसके लिए प्रार्थी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड झालावाड के अधीक्षण अभियन्ता (एस ई साहब) श्री विष्णु चन्द गोयल जी से मिला तो उन्होने परिवादी का बकाया बिल पास करने तथा परेशान नही करने की एवज में एक आईफोन 16 प्रो मोबाईल की रिश्वत के रूप में मांग की गई, जो लगभग एक लाख तीस हजार रूपये करीब का आता है।

एसीबी ने गोपनीय सत्यापन करवाया :

परिवादी के प्रार्थना पत्र पर दिनांक 07.01.2026 को रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन करवाया गया तो आरोपी श्री विष्णु चन्द गोयल अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड झालावाड़ द्वारा रिश्वत के रूप में एक मोबाईल आईफोन प्रो 16, 17 लेने की पुष्टि हुई, जो लगभग एक लाख पचास हजार रूपये करीब का आता है। इस पर आज दिनांक 09.01.2026 को परिवादी रिश्वत के रूप में एक मोबाईल आईफोन एक्स आर एप्पल कम्पनी के उसके कहेनुसार उसी के नाम का बिल बनवाकर आरोपी को देने हेतु कार्यालय में पेश किया गया।

अधीक्षण अभियंता को आईफोन लेते हुए ए सी बी ने रंगे हाथों पकड़ा :-

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दिनांक 09.01.2026 को ट्रेप कार्यवाही का आयोजन कर ए.सी.बी. कोटा रेंज कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री आनन्द शर्मा के सुपरवीजन में ए.सी.बी. झालावाड़ चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रेरणा शेखावत के निर्देशन में श्री साजिद खान पुलिस निरीक्षक द्वारा मय टीम के कार्यवाही करते हुए आरोपी श्री श्री विष्णु चन्द गोयल अधीक्षण अभियन्ता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत झालावाड, को परिवादी से रिश्वत के रूप में एक मोबाईल आईफोन एक्स आर एप्पल कम्पनी का लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्‌तार किया गया।

आरोपी अधीक्षण अभियंता के घर की तलाशी भी ली जा रही है :-

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी अधीक्षण अभियंता विष्णु चंद्र गोयल से पूछताछ तथा घर की तलाशी की कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}