माऊखेड़ा के छात्रों ने विकासखंड स्तरीय प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर छात्रों का किया स्वागत

माऊखेड़ा के छात्रों ने विकासखंड स्तरीय प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर छात्रों का किया स्वागत
श्याम शर्मामाऊखेड़ा। जनपद शिक्षा केन्द्र सीतामऊ के तत्वाधान में सामाजिक विज्ञान, गणित, पर्यावरण विषय पर विकासखंड स्तरीय प्रदर्शनी का 09 जनवरी शुक्रवार को आयोजन किया गया। जिसमें एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय माऊखेड़ा के छात्रों ने भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। विद्यालय के छात्रों ने मानव पाचन तंत्र, मॉडल और भारतीय संस्कृति विविधता प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें प्रेमलता कुशवाह ने मानव पाचन तंत्र मॉडल और लक्ष्मी सोलंकी को भारतीय संस्कृति विविधता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस खुशी के अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से दोनों बालिकाओं को फुल माला पहनाकर स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई शुभकामनाए दी और कहा कि आगे जिला स्तरीय प्रदर्शनी में भी विद्यालय और गांव का नाम रोशन करे।



