
माध्यमिक विद्यालय आक्याकला के दो बच्चों का जिला स्तरीय सेमिनार हेतु चयन
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
सांदीपनि विद्यालय आलोट में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी एवं सेमिनार में माध्यमिक विद्यालय आक्या कलां की बालिका रितु सेन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा स्थानीय लोकगीतों मे दीपक प्रजापत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा जिला स्तर के लिए चयनित हुए हैं। दोनों विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संकुल प्राचार्य विनोद शर्मा जन शिक्षक दिनेश पांचाल, मनीष हाडा तथा प्रधान अध्यापिका वर्षा कुशवाह, किरण शर्मा, शिक्षक संजय गुप्ता प्रकाश सोनार्थी, प्रवीण शर्मा शिक्षिका नजमा मंसूरी ने सभी बच्चों को इस उपलब्धि पर बधाई एवं जिला स्तर पर चयन होने हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी।


