देशउत्तर प्रदेशगोरखपुर

बुजुर्ग किसान पर लाठी-डंडों से हमला पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

बुजुर्ग किसान पर लाठी-डंडों से हमला पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

गोरखपुर, कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर केवटलिया, टोला सरूपा में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है। एक बुजुर्ग किसान रामाज्ञा (उम्र करीब 70 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय राजबजी पर उनके पटीदार और उसके परिजनों ने कथित तौर पर लाठी-डंडों से हमला किया, जान से मारने की धमकी दी और खेत में चल रही धान की रोपाई को जबरन रोककर रोपे गए पौधे उखाड़ फेंके। पीड़ित ने पुलिस पर निष्क्रियता का गंभीर आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित रामाज्ञा ने बताया कि वे गाटा संख्या 3617 के वैध मालिक और काबिज हैं। उनका पटीदार दयाराम पुत्र हेमराज का गाटा संख्या 3616 था, जिसे दयाराम ने पहले ही बेच दिया था। इसके बावजूद दयाराम और उसके परिवार के लोग उनकी जमीन पर दावा जताकर लगातार परेशान कर रहे हैं। रामाज्ञा का कहना है कि बेची गई जमीन का उनके खेत से कोई संबंध नहीं है, फिर भी दबंगई दिखाकर उनकी जमीन हड़पने की कोशिश की जा रही है।घटना 15 जुलाई 2025 को दोपहर करीब तीन बजे की है। रामाज्ञा अपने खेत पर जेसीबी से कार्य करवा रहे थे। इसी दौरान दयाराम, उसके पुत्र श्रीराम, रमेश, उमेश और महिलाएं शीला व परमशीला मौके पर पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने जेसीबी का काम रुकवा दिया, गाली-गलौज की, लाठी लेकर पीड़ित को मारने दौड़ाया और जेसीबी चालक के साथ मारपीट कर उसे भगा दिया। इसके बाद उन्होंने रामाज्ञा और उनकी बहू को जान से मारने की धमकी दी।आरोपियों ने खेत में चल रही धान की रोपाई भी रोक दी और रोपे गए हजारों पौधे उखाड़कर फेंक दिए, जिससे पीड़ित को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर किसी तरह मामले को बढ़ने से रोका।रामाज्ञा ने 16 जुलाई 2025 को कैंपियरगंज थाने में लिखित शिकायत दी, लेकिन अब तक न तो एफआईआर दर्ज हुई और न ही कोई कार्रवाई हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं और उन्हें बुजुर्ग व अकेला समझकर लगातार डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे हैं।पीड़ित ने जिला प्रशासन और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए तथा उनकी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। गांव में घटना को लेकर आक्रोश है और ग्रामीण भी निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}