अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में 25 लीटर कच्ची शराब बरामद, एक अभियोग पंजीकृत

अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में 25 लीटर कच्ची शराब बरामद, एक अभियोग पंजीकृत
गोरखपुर अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज जिले में एक बड़ी कार्रवाई हुई। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन में उप आबकारी आयुक्त गोरखपुर प्रभार एवं जिला आबकारी अधिकारी गोरखपुर के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 एस.एन. वर्मा तथा अरविन्द कुमार (प्रवर्तन-1) ने अपनी टीम के साथ सेक्टर-2 के ग्राम अमरूतानी (थाना राजघाट) में छापेमारी की।छापेमारी के दौरान मौके से लगभग 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। आबकारी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया।
आबकारी निरीक्षक एस एन वर्मा ने बताया अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी है और ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।



