समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 09 जनवरी 2026 शुक्रवार

////////////////////////////////////////
युवा दिवस पर नीमच जिले में 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार
सांदीपनि विद्यालय नीमच में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
नीमच 8 जनवरी 2026, योग एवं उसके माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति चेतना जागृत करने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को प्रातः 9:00 से 10:30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जायेगा।
जिला स्तर पर सांदीपनि विद्यालय नीमच पर मुख्य कार्याक्रम आयोजित किया जावेगा। इस कार्यक्रम में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष आदि जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर, पुलिस अधिक्षक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को प्रातः 9:00 से 10:30 तक सामूहिक सूर्य नमस्कार के मुख्य कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
12 जनवरी 2025 को प्रातः 9:00 बजे से 10:30 बजे तक सामूहिक सूर्यनमस्कार का पल प्रतिपल कार्यक्रमः- प्रात:9 बजे कार्यक्रम स्थल पर विद्यार्थियों का मैदान में एकत्रीकरण एवं सूर्य नमस्कार हेतु अपेक्षित दूरी पर पंक्तिबद्ध होना। प्रात 9:20 माननीय मुख्य अतिथि तथा अन्य जनप्रतिनिधियों का आगमन, प्रात: 9:28 बजे मॉ सरस्वती तथा स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं मुख्य अतिथि का स्वागत। आकाशवाणी मध्यप्रदेश के सभी केन्द्रों से सीधा प्रसारण प्रात: 9:30 से 10:15, राष्ट्रगीत वन्देमातरम, स्वामी विवेकानन्द जी की वाणी, माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश, सामूहिक सूर्यनमस्कार एवं प्राणायाम एवं 10:30 आभार एवं कार्यक्रम का समापन।
==============
बरडिया जागीर में नि:शुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न
नीमच 8 जनवरी 2026, शासकीय आयुर्वेद औषधालय पिपलिया रावजी द्वारा नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर गुरूवार को आंगनवाड़ी केंद्र 2 ग्राम बरडिया जागीर में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, चर्म रोग, उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिश्याय, रक्त अल्पता, अर्श, गैस, अम्लपित आदि से पीड़ित रोगियों की जांच कर, नि:शुल्क औषधि वितरित की गई। शिविर में कुल 37 रोगियों एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधियां वितरित की गई।
आयुष चिकित्सक डॉ.आबिद खान ने रोगियों एवं बच्चों को मौसमी बीमारियों से बचने के उपाय, तनाव से मुक्ति, गर्भावस्था का आहार, स्वच्छता अभियान, दिनचर्या, पोषण से सम्बन्धित जानकारी की। शिविर में औषधालय स्टाफ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका आदि उपस्थित थे।
==================



