पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

एक के कब्जे से एक मोटरसाइकिल व एक कार जप्त की गई तथा दूसरे के कब्जे से बकरियां बेचान की राशि 29150 रुपये जप्त किये गये
भवानीमंडी । पुलिस ने गुरुवार को दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया ।
बैंक लोन बंद करने की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी अखिलेश गुजराती को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था तथा दूसरा फरार आरोपी मयंक वशिष्ठ को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पूर्व में गिरफ्तार आरोपी अखिलेश के कब्जे से एक पल्सर मोटरसाइकिल तथा एक कार जप्त की गई । तथा दूसरा बकरियां चोरी करने के मामले मेंभी फर्द चल रहे एक आरोपी समीर को भी पुलिस में गिरफ्तार कर लिया उसके कब्जे से बकरियों की बेचान की राशि 29150 रुपये की जप्त की गई ।
लोन फॉरक्लोज की धोखाधड़ी का मामला फरार आरोपी मयंक वशिष्ठ गिरफ्तार :-
थाना अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि फरियादी अनंत विहार कॉलोनी निवासी शिक्षक ओम प्रकाश के साथ लोन फोरक्लॉज करवाने के नाम पर 7 लाख 78112 रूपये की धोखाधड़ी करने वाले प्रकरण में फरार आरोपी मयंक वशिष्ट उर्फ राहुल शर्मा पुत्र श्री गिरिराज वशिष्ट जाति ब्राहमण उम्र 27 साल निवासी साहिवाला की गली, मीरा पार्क के सामने भट्टियानी चोहट्टा, गिर्वा उदयपुर, शास्त्री सिलें उदयपुर पुलिस थाना सूरजपोल जिला उदयपुर (राज.) हाल निवासी भैंसोदामण्डी पुलिस थाना भानपुरा जिला-मंदसौर (म.प्र.) को गिरफतार किया जाकर प्रकरण में पुर्व में गिरफतार शुदा आरोपी अखिलेश गुजराती के कब्जे से एक मोटरसाईकिल व एक कार को जप्त किया। धोखाधड़ी के मामले का फरियादी ओम प्रकाश ने 4 दिसंबर को प्रकरण दर्ज करवाया था ।
बकरीयां चोरी की वारदात मे फरार आरोपी समीर को गिरफतार किया :-
फरियादी श्री बालचन्द पुत्र श्री पुरालाल जाति मेहर उम्र 56 साल निवासी गंगपुरा का खेडा थाना भवानीमण्डी ने गत वर्ष 1 दिसम्बर को एक प्रार्थना पत्र इस आशय का पेश किया कि दिनांक 26.11.2025 को मेरी पत्नी घर से बकरिया चराने गई थी। वहा पर हमारे गांव के श्यामसिह पुत्र सुरसिह की बकरिया भी चर रही थी। उसी समय एक सफेद कार में 3-4 व्यक्ति आये जिन्होने मौका पाकर हमारी 6 बकरियां चुराकर ले गये।
पुलिस द्वारा गठित टीमो द्वारा तकनीकी एवं मनोवैज्ञानिक आधार पर फरार चल रहे आरोपी समीर हुसैन पुत्र अब्दुल जफार जाति कुरेशी मुसलमान उम्र 35 साल निवासी 225 बुर्राक वाली मस्जिद श्रीपुरा कोटा थाना कैथुनीपोल जिला कोटा शहर राज. को गिरफतार कर उसके कब्जे से चुराई गई बकरियों के बेचान की गई रकम 29150 रूपये किये जप्त की गई उल्लेखनीय है कि इस घटना में लिप्त अन्य 02 आरोपियो को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है ।



