
नवोदय विद्यालय आलोट के कक्षा 9 एवं 11 लेटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा 2026 के 702 एवं 113 प्रवेश पत्र जारी
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
स्थानीय पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट जिला रतलाम 2 म प्र के प्राचार्य शांतिलाल तेली ने बताया कि आगामी आगामी सत्र 2026 – 27 के लिए कक्षा नवी एवं ग्यारहवीं में प्रवेश हेतु लेटरल एंट्री परीक्षा के पंजीकृत 702 एवं 113 आवेदकों के प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी कर दिए गए।
नवोदय विद्यालय आलोट जिला रतलाम 2 के अंतर्गत आने वाले विकासखंड आलोट, बाजना एवं जावरा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है।
प्रवेश पत्र को ऑनलाइन माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी आलोट बाजना जावरा एवं खंड स्त्रोत समन्वयक आलोट बा जना जावरा को भी को भी प्रेषित कर दिए गए हैं, समस्त जन शिक्षकों से अनुरोध है कि वह अपने विकासखंड के कक्षा 9 एवं 11 के प्रधानाचार्यो को सूचित कर समस्त आवेदकों के प्रवेश पत्र प्रदान करवाने की कृपा करें जिससे समस्त अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र मिलना सुनिश्चित हो जाए।
किसी भी आवेदक को प्रवेश पत्र मिलने में समस्या हो तो वे प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय खामरिया आलोट में कार्यालय समय में संपर्क कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र ऑनलाइन लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं, प्रवेश परीक्षा आगामी 7 फरवरी 2026 शनिवार को प्रात 11:00 बजे से श्री महावीर हायर सेकेंडरी स्कूल आलोट पर आयोजित होगी।
आवेदकों को परीक्षा केंद्र पर प्रातः 10 बजे उपस्थित होना अनिवार्य है।


