झालावाड़पचपहाड़ (Pachpahar)

दिव्यांग भेरूलाल को मिली ट्राईसाईकिल खाद्य सुरक्षा योजना में चालू हुआ राशन

झालावाड़ कलेक्टर ने एक दिव्यांग को तत्काल सहायता उपलब्ध करवाई और सकुशल उसके गांव तक पहुंचाया,

 

झालावाड़, 08 जनवरी। ( जगदीश पोरवाल ) यदि किसी प्रशासनिक अधिकारी में निस्वार्थ भाव से काम करने की इच्छा और लगन हो तो वह दिनो व घण्टो का काम मिनटो में भी कर सकता है ऐसा ही एक प्रेरक उदाहरण गुरुवार को जिला कलक्टर कार्यालय में देखने को मिला जब पंचायत समिति पिड़ावा की ग्राम पंचायत बानौर निवासी 80 प्रतिशत दिव्यांग भैरूलाल की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान एक ही दिन में सुनिश्चित किया गया।

जिला कलक्टर श्री अजय सिंह राठौड़ ने भेरूलाल से संवेदन शीलता के साथ मुलाकात कर उनकी पूरी बात ध्यानपूर्वक सुनी। उन्होंने पाया कि भैरूलाल को केवल दिव्यांग पेंशन मिल रही है, जबकि खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित रहने के कारण उन्हें राशन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

शारीरिक असमर्थता के बावजूद भी जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचा :-

दिव्यांग भैरूलाल जब झालावाड़ जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचा तो न तो व्हीलचेयर अथवा ट्राईसाईकिल जैसी आवश्यक सहायक उपकरणों से युक्त थे बावजूद इसके अपनी गुहार लेकर शारीरिक असमर्थता के जिला कलेक्टर कार्यालय झालावाड़ पहुंचा ।

 तत्काल निर्णय, त्वरित कार्रवाई :-

जिला कलक्टर श्री राठौड़ ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए संबंधित विभागों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री रामनिवास यादव को तत्काल प्रभाव से भैरूलाल को ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। वहीं रसद विभाग को भेरूलाल का नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ते हुए राशन व्यवस्था शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए।

निर्देशों की तत्काल पालन भी हो गई:-

जिला कलेक्टर के निर्देशों की त्वरित अनुपालना करते हुए संबंधित विभागों ने सभी औपचारिकताएं पूर्ण कीं। परिणामस्वरूप भैरूलाल को नई ट्राईसाईकिल प्रदान की गई तथा उनका राशन भी चालू किया गया।

सम्मान और सुरक्षा के साथ घर तक पहुंचाया :-

मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जिला कलक्टर ने यह भी सुनिश्चित किया कि भैरूलाल को सिविल डिफेन्स के वाहन एवं स्वयंसेवकों की सहायता से सुरक्षित रूप से उनके गांव तक पहुंचाया जाए। भैरूलाल, जो कभी असहाय महसूस कर रहे थे, अब स्वावलंबन और आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने की ओर अग्रसर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}