
रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह चंद्रावत जडवासा
पिपलोदा के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर चिकलाना महाराणा प्रताप चौराहे पर नरेंद्र सिंह चंद्रावत का स्वागत एवं बधाईया दी
जडवासा। ग्राम चिकलाना में महाराणा प्रताप चौराहे पर जावरा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांवेर विधानसभा प्रभारी परम आदरणीय वरुण जी श्रोत्रीय ने नवनियुक्त पिपलोदा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष उत्तर नरेंद्र सिंह चंद्रावत का स्वागत किया एवं उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर पृथ्वीराज सिंह चंद्रावत कमल सेन घनश्याम धाकड़ भंवरलाल मालवी हुसैन खान मंसूरी श्यामलाल लोहार कमलेश जटिया बगदी राम मालवीय बसंतीलाल मालवीय राजेश धाकड़ सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे इस अवसर पर श्रोत्रीय ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की एवं कांग्रेस पार्टी के हित में एवं कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए और किसान की लड़ाई लड़ने के लिए भी उन्हें शुभकामनाएं दी।



