समस्याएं हल होने तक चैन से नहीं बैठूंगा वेद प्रकाश सक्सेना

समस्याएं हल होने तक चैन से नहीं बैठूंगा वेद प्रकाश सक्सेना
बरेली दस्तावेज लेखक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश सक्सेना ‘कातिब’ ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि प्रदेश भर के दस्तावेज लेखकों की समस्त समस्याओं का समाधान हो जाने तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। यह बात उन्होंने आज बरेली में आयोजित अपने सम्मान समारोह में कही।यह सम्मान समारोह दस्तावेज लेखक कल्याणकारी समिति, सदर बरेली द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें वेद प्रकाश सक्सेना को उनकी पत्नी सहित सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्याम लाल, शंकर लाल, आशीष कुमार शर्मा, राजेश कुमार सक्सेना, नरेंद्र बाबू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।वेद प्रकाश सक्सेना के सम्मान पर प्रदेश के वन राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार, अधिवक्ता गोविंद सक्सेना, डॉ. विकास वर्मा, अश्विनी कमठान, डॉ. सुबोध अस्थाना, धर्मेंद्र सक्सेना, सुनील सक्सेना ‘मिलन’, शैलेंद्र सक्सेना ‘शैलू’, सुंदरम सक्सेना ‘गोलू’, शक्ति मंगलम, आदित्य सक्सेना ‘हनी’, रश्मि प्रधान, बबिता रेक्रीवाल, किरण सक्सेना, अनूप सक्सेना, शांतनु सक्सेना, विकास सक्सेना ‘नीटू’, अविनाश सक्सेना, अंबरीश सक्सेना, रविंद्र सक्सेना ‘रवि’, मनोज सक्सेना ‘गोपाल धूप’, डब्बल भटनागर, रवि सक्सेना, दीपक राज, विपिन कौसर, अमित सक्सेना ‘मिठ्ठू’, आशीष सक्सेना, जतिन सक्सेना एडवोकेट, अमन सक्सेना, दुर्गेश सक्सेना सहित अनेक लोगों ने हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई संदेश प्रेषित किया।



