मारपीट और जान से मारने की धमकी देने वाले पर कोई कार्रवाई न होने से पीड़ित परिवार दहशत में

मारपीट और जान से मारने की धमकी देने वाले पर कोई कार्रवाई न होने से पीड़ित परिवार दहशत में
गोरखपुर महराजगंज थाना पनियरा क्षेत्र के ग्राम नरकटहां बाजार (छोटका टोला) में रास्ते के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गांव के ही कुछ लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने, लाठी-डंडों से हमला करने और गोली मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है।पीड़ित पवन निषाद ने पुलिस अधीक्षक महराजगंज को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 26 दिसंबर 2025 की शाम करीब तीन बजे रास्ते के पुराने विवाद को लेकर गांव के कुछ लोग एकजुट होकर उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
पवन निषाद को सिर में गंभीर चोट आई। बीच-बचाव करने आई उनकी मां और बहन को भी बेरहमी से पीटा गया। विरोध करने पर आरोपियों ने गोली मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी अवैध असलहों के साथ खुले आम घूमते हैं और पहले भी गोली चलाने की घटनाओं में शामिल रहे हैं।घटना की सूचना थाने पर दी गई और मुकदमा भी दर्ज हुआ, लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस कारण पूरा परिवार भय और दहशत के माहौल में जी रहा है।पीड़ित पवन निषाद ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है।



