झालावाड़पचपहाड़ (Pachpahar)

भवानीमंडी में गुरु सिंह सभा द्वारा प्रकाश पर्व संगत में भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया

भवानीमंडी में गुरु सिंह सभा द्वारा प्रकाश पर्व संगत में भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया 

भवानीमडी, 5 जनवरी । भवानीमंडी गुरु सिंह सभा द्वारा सोमवार को साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 359वें पावन प्रकाश पर्व बड़े धूमधाम के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया इस दौरान विशेष कीर्तन दीवान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे हुई, जिसमें गुरुपर्व के निमित्त रखे गए श्री सप्ताह पाठ साहिब जी की समाप्ति हुई। इसके उपरांत हुजूरी रागी भाई सतनाम सिंह जी एवं हरकीरत सिंह जी ने श्रद्धापूर्वक कीर्तन किया।

सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक अखंड कीर्तनी जत्था दिल्ली से पधारे भाई अवनीत सिंह जी के नेतृत्व में जत्थे ने साध संगत को गुरुजस से निहाल किया, जिससे पूरा वातावरण गुरु महाराज की श्रद्धा में भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम के अंत में सरबत के भले की अरदास की गई तथा गुरुद्वारा परिसर के बाहर पंडाल में गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया। प्रकाश पर्व के अवसर पर नगर की सिख संगत, सिंधी समाज तथा विभिन्न वर्गों के गुरु नानक नाम लेवा श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा लंगर व अन्य सेवा कार्यों में सहयोग प्रदान किया।

बिल्डिंग फंड का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया :-

इस अवसर पर सरदार अमनदीप सिंह जी ने गुरुद्वारा साहिब के कार्यों हेतु समाज द्वारा दिए गए बिल्डिंग फंड का ब्यौरा प्रस्तुत किया। साथ ही, ज्ञानी सतनाम सिंह जी, तबलावादक हरकीरत सिंह जी तथा सेवादार दलेर सिंह जी को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। नगर कीर्तन में पंज प्यारों की सेवा निभाने वाले सिख वीरों को भी गुरुद्वारा कमेटी की ओर से सम्मान प्रदान किया गया। शाम 8 बजे से बच्चों के लिए कवि दरबार का आयोजन हुआ तथा कार्यक्रम की समाप्ति के बाद रात्रि में आतिशबाजी का भव्य प्रदर्शन किया गया।

गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान प्रितपाल सिंह जी ने गुरु गोबिंद सिंह जी के जन्म इतिहास पर संक्षिप्त जानकारी देते हुए समस्त संगत को उनके सहयोग तथा प्रकाश पर्व पर बधाई प्रेषित की तथा गुरु महाराज द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}