समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 05 जनवरी 2026 सोमवार

//////////////////////////////////////////////////
सीतामऊ साहित्य महोत्सव का 06 जनवरी 2026 को होगा आगाज
शाम 5:30 बजे सेवा कुंज, लदूना में होगा आकाशदीप का आयोजन
मंदसौर 4 जनवरी 26/ सीतामऊ की गौरवशाली साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को समर्पित सीतामऊ साहित्य महोत्सव का भव्य आग़ाज़ कार्यक्रम दिनांक 06 जनवरी 2026, शाम 5:30 बजे सेवा कुंज, लदूना में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन जिले में साहित्य, कला और संस्कृति के संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
आग़ाज़ कार्यक्रम में विधायक श्री हरदीप सिंह डंग एवं कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ आकाशदीप आसमान में छोड़कर भव्य आतिशबाज़ी के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर सीतामऊ साहित्य महोत्सव के मैस्कट (Mascot) मटरु का अनावरण (Unveiling) भी किया जाएगा, जो महोत्सव की पहचान एवं मूल भावना को दर्शाएगा।
इससे पूर्व, दोपहर के समय बच्चों के लिए एक विशेष बाल मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा रचनात्मक एवं आकर्षक स्टॉल्स लगाए जाएंगे। मेले में पानीपुरी, फ्रूट चाट, मेहंदी पेंटिंग सहित अनेक मनोरंजक एवं स्वादिष्ट स्टॉल्स बच्चों द्वारा संचालित किए जाएंगे, जो उनकी रचनात्मकता, आत्मनिर्भरता एवं सहभागिता को प्रोत्साहित करेंगे।
सीतामऊ साहित्य महोत्सव का यह आग़ाज़ कार्यक्रम साहित्य, संस्कृति और सामुदायिक सहभागिता का एक सशक्त मंच सिद्ध होगा, जिसमें जनसामान्य, विद्यार्थी एवं साहित्य प्रेमी बड़ी संख्या में सहभागिता करेंगे।
====================
शीत लहर के चलते नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों का अवकाश घोषित
5 जनवरी और 6 जनवरी को रहेगा अवकाश
मंदसौर 4 जनवरी 2026 / जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मंदसौर ने जानकारी दी है कि जिले में वर्तमान में शीत लहर के कारण न्यूनतम तापमान में अत्यधिक गिरावट दर्ज की जा रही है। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए मंदसौर जिले के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 05 जनवरी 2026 से 06 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में अन्य महत्वपूर्ण शैक्षणिक गतिविधियाँ, जैसे परीक्षाएँ आदि, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संचालित रहेंगी। जिला प्रशासन द्वारा मौसम की स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है तथा आवश्यकतानुसार आगे निर्णय लिया जाएगा।
============
ईसीआई (भारत निर्वाचन) मीडिया अवॉर्ड-2025 के लिये प्रविष्टियाँ आमंत्रित 7 जनवरी तक प्रविष्टियाँ होंगी जमा
मंदसौर 4 जनवरी 26/ भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने वर्ष 2025 में “बेस्ट कैम्पेन ऑफ वोटर्स, एजुकेशन एण्ड अवेयरनेस” कार्यक्रम चलाने वाले मीडिया संस्थानों के लिये 4 श्रेणियों में पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक (टेलीविजन) मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक (रेडियो) मीडिया और ऑनलाइन (इंटरनेट)/सोशल मीडिया श्रेणी में वर्ष 2025 में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। प्रविष्टियाँ 7 जनवरी, 2026 तक आमंत्रित की गई हैं। प्रविष्टियाँ श्री बृजेश कुमार, अंडर सेक्रेटरी (कम्युनिकेशन) निर्वाचन सदन, भारत निर्वाचन आयोग, अशोका रोड, नई दिल्ली-11000 या ई-मेल media-division@eci.gov.in पर भेजी जा सकती हैं।
=============
गो-भैंसवंशीय पशुओं में नि:शुल्क खुरपका-मुँहपका टीकाकरण 31 जनवरी तक होगा
मंदसौर 4 जनवरी 26 / पशु पालन एवं डेयरी विभाग के उप सचांलक द्वारा बताया गया कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम ( NADCP-FMD ) योजना के अंतर्गत जिले के समस्त गो-भैंसवंशीय पशुओं में खुरपका-मुँहपका टीकाकरण कार्यक्रम 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत 4 माह से अधिक आयु के समस्त गो-भैंसवंशीय पशुओं में नि:शुल्क खुरपका-मुँहपका टीकाकरण किया जाएगा।
खुरपका-मुँहपका बीमारी होने पर पशुओं के मुंह में छाले एवं पेरों में घाव हो जाते हैं। दुधारू पशुओं में दूध देने की क्षमता कम हो जाती है। जिससे पशु पलकों को आर्थिक नुकसान होता है। बीमारी बढ़ने पर पशु की मृत्यु भी हो सकती है। संक्रमांक बीमारी एक पशु में होने पर पूरे ग्राम के पशुओं को प्रभावित करती है। बीमारी से बचाव का एकमात्र उपाय पशुओं का टीकाकरण ही है। पशुपालक अपने ग्राम के निकटस्थ पशु चिकित्सा संस्थान से संपर्क कर अपने संपूर्ण ग्राम में टीकाकरण करवाएं।
==========
सुपर 5 हजार योजना के लिए 10वीं–12वीं के विद्यार्थी 31 मार्च तक करें आवेदन
मंदसौर 4 जनवरी 26 / सहायक श्रम आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों के लिए संचालित “सुपर 5 हजार” योजना अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024–25 में माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं परीक्षा में प्रथम 5 हजार तथा 12वीं कक्षा में संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों की प्रावीण्य सूची श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है।
योजना अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को मंडल द्वारा एकमुश्त 25 हजार रुपये की नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। पात्र निर्माण श्रमिकों की संतानों द्वारा विद्यालय के माध्यम से निर्धारित आवेदन पत्र 31 मार्च 2026 तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेजों में निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र, निर्माण श्रमिक/पंजीयन धारक की बैंक पासबुक की छायाप्रति (जिसका बैंक खाता विवरण परिचय पत्र में अंकित हो), संस्था प्रमुख द्वारा जारी वर्तमान में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र एवं अंकसूची की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।
अधिक जानकारी हेतु संबंधित विद्यालय या श्रम कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
=======
साधारण सभा की बैठक 15 जनवरी को आयोजित होगी
मंदसौर 4 जनवरी 26 / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक जिला जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्यक्षता में आयोजित होगी। बैठक 15 जनवरी 2026 दोपहर 01.00 जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित होगी।
==============
अभिव्यक्ति स्थल पर हर रविवार सजेगा जैविक हाट बाजार
मंदसौर 3 जनवरी 26 / जिले में प्राकृतिक एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने तथा किसानों को उनकी उपज के लिए उचित विपणन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा अभिव्यक्ति स्थल, महाराणा प्रताप बस स्टैंड के पास, मंदसौर में जैविक हाट बाजार का आयोजन किया जा रहा है।
उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग श्री रविंद्र मोदी ने बताया कि यह जैविक हाट बाजार प्रत्येक रविवार, प्रातः 11.00 बजे से नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा। इस हाट बाजार में मंदसौर जिले के जैविक एवं प्राकृतिक खेती करने वाले कृषक, कृषक समूह तथा स्व-सहायता समूह अपने उत्पाद सीधे उपभोक्ताओं को विक्रय कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि प्राकृतिक उत्पादों की बिक्री हेतु यह एक सशक्त मंच प्रदान करेगा। साथ ही उपभोक्ताओं को शुद्ध, स्वास्थ्यवर्धक एवं रसायन मुक्त उत्पाद उचित दरों पर उपलब्ध होंगे।
जिले के समस्त जैविक एवं प्राकृतिक खेती करने वाले कृषकों, उत्पादक समूहों तथा क्रेता-विक्रेताओं से आग्रह किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में जैविक हाट बाजार में सहभागिता करें। अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें: – 9630202379, 6269698309
=============
शासकीय / प्रायवेट कार्यालयों में आंतरिक परिवाद समिति का गठन नहीं किया तो 50 हजार रूपए का जुर्माना होगा
मंदसौर 3 जनवरी 26 / जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी बी.एल. बिश्नोई द्वारा बताया गया कि महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम-2013 द्वारा महिलाओं को कार्यस्थल पर सुगम वातावरण, सुरक्षा प्रदान करते हुए मजबूत शिकायत तंत्र प्रावधानित किया है। अधिनियम की धारा-4 के अंतर्गत प्रत्येक नियोजक आंतरिक समिति का गठन करेगा। प्रत्येक कार्यालय (शासकीय / प्रायवेट) जहां 10 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, ऐसे कार्यालय में एक आंतरिक समिति का गठन होना अनिवार्य है।
समिति के पीठासीन अधिकारी एवं सदस्यों की नियुक्ति अधिकतम तीन वर्ष के लिए होती है। तीन वर्ष पश्चात समिति का पुनर्गठन किया जाना होता है। जिले के प्रत्येक 10 से अधिक कर्मचारी कार्यरत शासकीय/ अशासकीय कार्यालय में समिति का गठन पीठासीन अधिकारी कार्यस्थल पर कार्यरत वरिष्ठ महिला कर्मचारी, वरिष्ठ महिला उपलब्ध न होने पर अन्य कार्यालय से किसी अन्य महिला को आमंत्रित किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने समस्त अशासकीय संस्थाओं में आंतरिक समिति का गठन करें अथवा पूर्व में गठित समितियों का तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात नवीन समिति का गठन कर She BOX प्रोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करे, अन्यथा इस स्थिति में कार्यालयीन समिति का सही गठन या गठन न होने पर अधिनियम की धारा-26(1) के अनुसार 50 हजार रुपए की राशि से जुमनि से दंडित करने की कार्रवाई की जाएगी।
=============
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 8 जनवरी को
मंदसौर 3 जनवरी 26 / सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा बताया गया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद श्री सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में 8 जनवरी 2026 को प्रातः 10 बजे जिला पंचायत सभागृह में होगी।
==============
श्री श्री मां शक्ति सेवा संस्थान में सम्मान समारोह आयोजित, पंडित गोपाल कृष्ण शास्त्री का हुआ भव्य अभिनंदन
मंदसौर। मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम बही पारसनाथ स्थित श्री श्री मां शक्ति सेवा संस्थान परिसर में एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह संस्थान की संस्थापक एवं श्री भागवत आचार्य पंडित गोपाल कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय श्री सांवलिया सेठ धाम तक की पैदल यात्रा के सफल समापन के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के धर्मप्रेमी नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। समारोह की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने पंडित गोपाल कृष्ण शास्त्री का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया तथा उनकी धार्मिक साधना, सेवा भाव और समाज में आध्यात्मिक चेतना के प्रसार के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार की पदयात्राएं समाज में आस्था, एकता और सद्भाव का संदेश देती हैं। कार्यक्रम के दौरान पंडित गोपाल कृष्ण शास्त्री ने भी समारोह में पधारे सभी अतिथियों का पुष्प मालाएं पहनाकर आत्मीय स्वागत एवं सम्मान किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री सांवलिया सेठ की कृपा से यह यात्रा पूर्ण हुई है और इसका उद्देश्य जन-जन में भक्ति, संस्कार एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है। उन्होंने संस्थान से जुड़े सभी सहयोगियों, ग्रामवासियों एवं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विशेष रूप से पिपलिया मंडी वरिष्ठ समाजसेवी रूपचंद होतवानी, शंकर लाल हरजानी, जिला पंचायत सदस्य दीपक गुर्जर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य तेजपाल सिंह धाकड़ी, वरिष्ठ भाजपा नेता पिपलिया मंडी सुधीर जैन, मामा मंडी व्यापारी अध्यक्ष कृष्ण भूत शिक्षक ओमप्रकाश गहलोत, नगर परिषद उपाध्यक्ष भारत सिंह सोनगरा, सरपंच मनमोहन पाराशर, संस्थान अध्यक्ष मुकेश लोहार,पूर्व मंडल अध्यक्ष राजु जाट, मुकेश पाटीदार, समाजसेवी नरेश हरजानी, वीरेंद्र पाटीदार, पार्षद प्रतिनिधि गोवर्धन नाथ योगी, भेरूलाल धनगर, सहित संस्थान के पदाधिकारी, संतगण, धर्माचार्य, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि, मातृशक्ति, युवा वर्ग एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण एवं सामूहिक मंगलकामनाओं के साथ हुआ।=========


