समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 05 जनवरी 2026 सोमवार

स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल हेतु शहर में पाइपलाइन मरम्मत कार्य जारी
रतलाम : रविवार, जनवरी 4, 2026,

कैबिनेट मंत्री एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री चैतन्य काश्यप के निर्देशानुसार शहर में स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल व्यवस्था हेतु पेयजल की जांच एवं पाइपलाइन मरम्मत हेतु नगर निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है। आज जिले के चौमुखी पुल चांदनी चौक, करमदी रोड, ओझाखली में कुंजड़ो का वास में निगम द्वारा मरम्मत का कार्य किया गया।
============
अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन श्री वानखेडे ने शहर की पेयजल पाइपलाइन का निरीक्षण किया
रतलाम : रविवार, जनवरी 4, 2026,

अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन भोपाल श्री कैलाश वानखेड़े ने आज रतलाम पहुंच कर शहर की पेयजल की सप्लाई व्यवस्था के लिए लगाई गई पाइपलाइन की मरम्मत एवं सिवर लाइन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि पेयजल मे अन्य प्रदूषित जल नहीं मिलना चाहिए। सभी को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें । गंदे पेयजल की शिकायत मिलते ही त्वरित निराकरण करे। निरीक्षण के दौरान रतलाम नगर निगम आयुक्त श्री अनिल भाना सहित नगर निगम के शासकीय सेवक उपस्थित थ
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के लिए प्रातः 7 बजे से रात्रि 7 बजे तक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई
पेयजल समस्याओं की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 07412 270416
रतलाम : रविवार, जनवरी 4, 2026,
कैबिनेट मंत्री एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री चैतन्य काश्यप के निर्देशानुसार जिले के ग्रामीण / नगरीय नलजल प्रदाय योजनाओं से प्रदाय किए जाने वाले पेयजल की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग एवं जल जनित बीमारियों की रोकथाम एवं निगरानी हेतु कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 102 में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 07412 270416 स्थापित किया गया। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम प्रातः 7 बजे से रात्रि 7 बजे तक संचालित रहेगा।
कंट्रोल रूम के प्रभारी तहसीलदार भू संसाधन प्रबंधन श्री अखिलेश यादव को नियुक्त किया गया है । कंट्रोल रूम में सहायता हेतु प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक सहायक ग्रेड 3 पशुपालन विभाग श्री सुरेन्द्र राठौर, सहायक ग्रेड 3 आबकारी विभाग श्री गोपाल सोनार्थी, कृषि विभाग श्री अमर सिंह सिसोदिया की ड्यूटी लगाई गई है एवं दोपहर 1 बजे से रात्रि 7 बजे तक सहायक ग्रेड 3 पशुपालन विभाग श्री महेंद्र सिंह पंवार, सहायक ग्रेड 3 उद्योग विभाग श्री सुमित भागचंदानी, सहकारिता विभाग श्री मगनलाल गायकवार के ड्यूटी लगाई गई है। सहायक ग्रेड 3 महिला बाल विकास विभाग श्री रोहित मिश्रा, सहायक ग्रेड 3 उद्यानिकी विभाग श्री रितेश सक्सेना, चेनमेन भू संसाधन प्रबंधन श्री धर्मेंद्र सिसोदिया, भू संसाधन प्रबंधन श्री विकास मईडा नगर रिजर्व दल में रहेंगे।
============
नगर निगम द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर ठंड से राहत हेतु अलाव की व्यवस्था
रतलाम : रविवार, जनवरी 4, 2026,
शीत ऋतु में ठंड से राहत हेतु नगर निगम के द्वारा आमजन के लिए शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाए जा रहे है। आमजन ठंड से राहत पाने हेतु मेडिकल कालेज, बाल चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, महू रोड बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन,जावरा फाटक बस स्टेंड, बाजना बस स्टेंड, पोलो ग्राउंड टंकी, कालिका माता प्रांगण, ऋतु राज टंकी, सिविक सेंटर टंकी, महावीर नगर टंकी, दिल बहार चौराहा, नगर निगम, पांजरा पोल रेन बसेरा, सिविक सेंटर रेन बसेरा पर जा सकते है।
============
5 एवं 6 जनवरी को नर्सरी से कक्षा 8 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित
रतलाम : रविवार, जनवरी 4, 2026,
शीत ऋतु में तापमान में गिरावट को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ एवं सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्टर श्रीमती मिश्रा सिंह के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी अनीता सागर द्वारा जिले की समस्त शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त/एमपीबीएसई/सीबीएसई/आईसीएसई एवं मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं में 5 एवं 6 जनवरी को कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
==========



