इंदौर जल त्रासदी व मंत्री के अमर्यादित बयान के खिलाफ कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग

यह राजनीति नहीं, पीड़ित परिवारों के न्याय की लड़ाई है, संवेदनहीन सरकार को जवाब देना होगा-तरुण बाहेती

नीमच। इंदौर में दूषित व मल-मूत्र युक्त पानी के सेवन से 15 निर्दोष नागरिकों की असामयिक मृत्यु और हजारों लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने की दर्दनाक घटना को लेकर नीमच में कांग्रेस का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरुण बाहेती के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को “घंटा बजाओ” आंदोलन के तहत विधायक दिलीपसिंह परिहार के निवास का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस्तीफे की मांग भी की गई।
कांग्रेस ने इस पूरे घटनाक्रम को प्रशासनिक लापरवाही और सत्ता के अहंकार का परिणाम बताते हुए इसे सामूहिक सरकारी हत्या करार दिया। आंदोलन की शुरुआत गांधी भवन से हुई, जहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए। हाथों में घंटे और सरकार विरोधी तख्तियां लेकर कांग्रेसजन रैली के रूप में शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विधायक दिलीपसिंह परिहार के निवास पहुंचे। पूरे रास्ते घंटा बजाओ, भाजपा सरकार मुर्दाबाद जैसे नारों के साथ घंटों की तेज आवाज से माहौल गूंजता रहा। विधायक निवास पर किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा मीडिया के सवालों पर “घंटा” जैसे अमर्यादित शब्दों के प्रयोग को अमानवीय बताते हुए कड़ी निंदा की और इसे पीड़ित परिवारों का खुला अपमान बताया। विधायक निवास के बाहर धरना देकर कांग्रेस ने सरकार की संवेदनहीनता पर तीखा हमला बोला।
धरने को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरुण बाहेती ने कहा कि यह आंदोलन किसी राजनीतिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि उन पीड़ित परिवारों की आवाज है, जिन्होंने भाजपा सरकार की लापरवाही और असंवेदनशीलता के कारण अपने अपनों को खो दिया। पहले छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से और अब इंदौर में जहरीले पानी से लोगों की जान गई, लेकिन सरकार आज भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। मंत्री द्वारा ‘घंटा’ जैसे शब्दों का प्रयोग दुख की इस घड़ी में जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। जब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता और जिम्मेदार मंत्री इस्तीफा नहीं देते, कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।
पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चोरसिया ने भी सरकार को घेरते हुए कहा कि इंदौर की इस हृदयविदारक घटना पर मोहन यादव सरकार को प्रदेश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए। आंदोलन में नीमच शहर व ग्रामीण अंचल से आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षदगण, नेता प्रतिपक्ष, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन के अंत में कांग्रेसजनों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि जब तक पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिलता और अमर्यादित टिप्पणी करने वाले मंत्री पद से नहीं हटते, तब तक कांग्रेस का संघर्ष लगातार जारी रहेगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नीमच के ब्लॉक अध्यक्ष गण मोनू लॉक्स, ओम दीवान ,बलवंत पाटीदार, विनोद सिंह चौहान, बृजेश सक्सेना, संजीव पगारिया, विमल शर्मा, हिदायतुल्लाह ख़ान, गजेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति, ओम शर्मा, बबली तंवर, भगत वर्मा, संदीप चौधरी, कृपाल मंडलोई, धर्मवीर यादव,यश लोहार, जगदीश माहेश्वरी, संजय पंवार, हारून राशिद, जगदीश धाकड़,नितिन हसीजा, मनोहर अम्ब, राजेंद्र सिंह तोमर, कमलेश गर्ग, बलवंत यादव, बाबा बोहरा,हुसैन कारपेंटर, मोहन विश्वकर्मा, इकबाल कुरैशी, प्रहलाद चौहान, अखिलेश झा,जगदीश पुनर, शराफत हुसैन, इलियास कुरैशी, राजू गुर्जर, राजेंद्र वर्मा, योगेश पुरोहित, अकबर पठान, भूरा मुंशी मुल्तानी, श्रीराम शिवहरे, नवीन नागदा, प्रहलाद सिंह चौहान, राकेश सोनकर, दिलीप जोशी, सईद काले, इलियास कुरैशी, विनोद बोरीवाल, भंवरलाल जायसवाल , गोविंद सिंह पीपलोन, रामगोपाल राठौर, हुसैन खान, ओमप्रकाश जाट,बाबूलाल जाट, बेबी मेहरा, सुमित्रा खिंची, शाहरुख चौधरी, प्रबल प्रताप सिंह, वैभव जैन, भंवरलाल जायसवाल,बाबूलाल नागदा,यश सिंगोलिया, साहिल शेख, जसवंत गुर्जर, अमर सिंह जादौन, राजेश जायसवाल, हाजी साबिर मसूरी ,सावन खारोल, गोपाल भाटी, आमीन चंदिज़ा, मोहन धाकड़, मोहम्मद शरीफ, भंवरलाल प्रजापत, रमेश चन्द लोहार, रामचन्द्र धाकड़,रंजीत सिंह सोलंकी, विकास सोलंकी, मनोहर चौरसिया, भुवान सिंह राजपूत,बंशीलाल गेहलोत, अम्बालाल भील,जावेद कुरैशी, अनिता घनेटवाल , सुमित्रा खींची, लोकेन्द्र अग्रवाल, मोहम्मद नईम शेख, इरफान कुरैशी, भगतराम प्रजापत, राकेश उपाध्याय, ललित यादव, राजेश सुनिया, राजकुमार गर्ग, मनीष गिरी गोस्वामी, जितेन्द्र नागदा, अमरसिंह जयंत,चांदमल मीणा,लखमीचंद मीणा,राकेश मीणा, सत्यनारायण भील,महेश मेघवाल, रवि मारू, दीपक राठौर, कपिल नागदा, विकास यादव,अभिषेक राठौर, रघु सिंह बना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।


