इंदौर में युवती से होटल में दुष्कर्म का प्रयास का आरोप ,शामगढ के चार युवक गिरफ्तार एक युवती भी आरोपी

इंदौर में युवती से होटल में दुष्कर्म का प्रयास का आरोप ,शामगढ के चार युवक गिरफ्तार एक युवती भी आरोपी
इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में एक युवती को झांसे में लेकर होटल बुलाने और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार चार युवकों ने उसे बहाने से बुलाया और फिर होटल में उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।
घटना के दौरान युवती के शोर मचाने पर आरोपी घबरा गए और उसे छोड़कर फरार हो गए। डरी-सहमी हालत में युवती किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों के साथ युवती थाने पहुंची, और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक युवती सहित चार युवकों के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास, नशीला पदार्थ देने, छेड़छाड़ सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
रेस्टोरेंट में खाने का कह होटल ले गई युवती
भंवरकुआ थाना पुलिस के अनुसार गुरुवार को एक युवती थाने पहुंची और उसके साथ होटल में दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि एक युवती सिमरन ने उसे झांसे में लेकर होटल बुलाया, जहां कुछ युवकों ने उसे नशा देकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में अंकुश राठौर, जगदीश रतनावत, हर्षवर्धन वैद्य और बिहारी नामक युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है।परिचित युवक ने कराई थी पहचान
पीड़िता के मुताबिक उसका एक परिचित युवक राजा है, जिसने 31 दिसंबर को उसे सिमरन के साथ मार्केट जाने को कहा था। पीड़िता पहले कभी सिमरन से नहीं मिली थी, लेकिन राजा के कहने पर उसने अपनी मां से पूछा और साथ जाने को राजी हो गई। सिमरन ने उसे शनि धाम चौराहे पर बुलाया, लेकिन वहां पहुंचने पर वह नहीं मिली। कुछ देर बाद सिमरन का फोन आया और उसने राजबाड़ा बुलाया। जब पीड़िता वहां पहुंची तो सिमरन के साथ हर्ष और अंकुश मौजूद थे।
इसके बाद सिमरन ने पहले रेस्टोरेंट में खाना खाने और फिर शॉपिंग करने की बात कही। कुछ देर बाद दो अन्य युवक बाइक से वहां पहुंचे। सभी लोग पीड़िता को विष्णुपुरी स्थित मूनलाइट होटल ले गए। वहां सिमरन ने यह कहकर टाल दिया कि अंदर रेस्टोरेंट है। होटल में पीड़िता का पहचान पत्र लेकर रख लिया गया और नाश्ते के साथ बीयर मंगवाई गई। जब पीड़िता ने आपत्ति जताई तो कहा गया कि थोड़ी देर में यहां से निकल जाएंगे।
नींबू पानी के बहाने दिया नशीला पदार्थ
कुछ समय बाद नींबू पानी के बहाने पीड़िता को नशीला पदार्थ पिलाया गया, जिससे उसे चक्कर आने लगे और वह असहज महसूस करने लगी। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जिस पर युवती ने शोर मचा दिया।
शोर सुनकर एक युवक ने उससे पूछा कि क्या वह अपनी मर्जी से आई है। पीड़िता ने साफ कहा कि सिमरन उसे झूठ बोलकर यहां लाई है। इसके बाद उसे कमरे से बाहर बैठा दिया गया। देर शाम आरोपी हर्ष उसे शनि धाम चौराहे पर छोड़ गया और धमकी दी कि किसी को कुछ न बताए।
डरी-सहमी पीड़िता घर पहुंची और पूरी घटना अपनी मां को बताई। इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की और सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।


