इंदौर की घटना को लेकर सांसद के घर के बाहर घंटे,घड़ियाल बजाकर कांग्रेसजन ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

मंदसौर विधानसभा के तीनों ब्लॉक कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम सम्पन्न
मंदसौर । भाजपा शासित इंदौर नगर निगम द्वारा सप्लाई किए गए मल-मूत्र युक्त दूषित पानी के सेवन से अब तक 15 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई है तथा अनेक लोग अभी भी उपचाररत हैं और सरकार में बैठे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा उलूल जूलूल बयान दे कर जनता व मीडिया का मजाक उड़ाकर असंवेदनशीलता का परिचय दिया हे । इसी मुद्दे को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के निर्देशानुसार मन्दसौर विधानसभा के मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,मन्दसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं दलौदा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के आहवान पर मंदसौर जिला मुख्यालय पर स्थित सांसद श्री सुधीर गुप्ता के घर के बाहर कांग्रेस जन ने घंटे,घड़ियाल बजा कर जोरदार प्रदर्शन किया । सुबह 11 बजे से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इक्ट्ठे होकर बीजेपी सरकार व उसके मंत्रियों के खिलाफ घंटे,घड़ियाल बजाकर जोरदार नारेबाजी की वहीं सांसद सुधीर गुप्ता के घर तक पुलिस द्वारा लगाए गए बेरीकेट्स को कांग्रेस के कार्यकर्ता ने गिराते हुए सांसद के घर के बाहर प्रदर्शन कर नारे बाजी की ।विरोध प्रदर्शन के अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था चरमरा गई है । प्रदेश की सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं हे भ्रष्टाचार के आखंड में डूबी सरकार के मंत्री गलत बयान बाजी कर जनता का मखौल उड़ा रही हे ।कांग्रेस पार्टी इस अन्याय के खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष करेगी और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाकर रहेगी । लोकप्रिय विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि इंदौर की घटना बेहद निंदनीय है और यह प्रशासन की विफलता को दर्शाती है । दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर पीड़ितों को न्याय देना सरकार की जिम्मेदारी है ।
इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री सोमिल नाहटा,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मनजीत सिंह टुटेजा,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मो.हनीफ शेख,ब्लाक अध्यक्षगण में सुश्री इष्टा भाचावत,विकास दशोरा,विनोद शर्मा जिला कांग्रेस पदाधिकारीयो में सर्वश्री कांति लाल राठौर, अजय लोढ़ा,राजनारायण लाड़, कमलेश सोनी,आदित्य पाटिल,सुनील पामेचा,प्रमोद भावलकर, मुकेश रत्नावत, संजय नाहर ,अभिषेक पाटीदार राजेश फरक्या, चंदर सिंह सिसोदिया,साबिर इलेक्ट्रिशन,गोविंद सिंह सिसोदिया,माजिद चौधरी,खलील पठान, जितेंद्र सोपरा, निर्मल बसेर,सुनील बसेर,विजय सिंह सिसोदिया,पूर्व सेवादल जिला अध्यक्ष जड़दीप सिंह राजपूत,पूर्व अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष युनुस मेव मोर्चा संगठन में ऋतिक पटेल,अनीस मंसूरी,रमेश सिंगार,राजेंद्र सेठिया,पंकज सतीदासानी,मिथुन कटारिया,सम्यक जैन,नितिन शर्मा महिलाओं में नगर पालिका मंदसौर में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती रफत पयामी,अंजू तिवारी ,सुनीता बंडी,राखी सत्रावाला, नेहा कनकमल जेन,वर्षा सांखला,मीना चौहान,मंडलम अध्यक्षगण अजय सोनी,दशरथ राठौर,पंकज जोशी,अजय मारू शुभम कुमावत, वकार खान,रमेश ब्रिजवानी,चंद्रशेखर अहिरवार,रविन्द्र कुमावत,सेक्टर अध्यक्ष सादिक गोरी राजेश खींची,महेश गुप्ता ,कन्हैयालाल कुमावत साथ ही इस अवसर पर प्रवीण मांगरिया,सुनील गुप्ता,मनोहर नाहटा,अमित छाबड़ा,रमेश धनगर,दुर्गा शंकर धाकड़,आदर्श जोशी सुखदेव कुमावत,शैलेश माली,गगन माली,आमीन खान, अकरम खान, जावेद अली,दिनेश नाई,सुरेश धनगर,कैलाश कुमावत बाबूलाल इरवार,कन्हैयालाल इरवार,विकास राठौर,अमृत कुमावत,महेश कुंवार,नारायण कुमावत अक्षय सेठिया,समीर खान,प्रीतम पंचोली,मो.राकेश सेन,फारुख कुरैशी,राजेश चौधरी,राकेश पाटीदार, राजेन्द्र पाटीदार,मनोहर रत्नावत शाकिर भाई सदर,सुखदेव डोराना,श्याम सालवी,शाकिर हुसैन,राजू पाटीदार ,महावीर सिंह भाटी,राहुल सूर्यवंशी, अशोक सूर्यवंशी, बाबूलाल सूर्यवंशी,हरीश हैदरवास,रितेन अजनार आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।



