
अखिल भारतीय सोंधवाडी राजपूत महासभा द्वारा जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अखिल भारतीय सोंधवाडी राजपूत महासभा जिला रतलाम के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय बालक बालिकाओं की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन आज ठिकाना जीवनगढ़ में किया गया जिसमें बालक बालिकाओं के अलग-अलग वर्ग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय को पुरस्कार मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
बालक वर्ग में प्रथम दशरथ सिंह बदनावरा को किशोर सिंह परिहार थुरिया की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया द्वितीय राजेंद्र सिंह जीवनगढ़ को पुरस्कार मेहरबान सिंह तंवर मुंडलाखुर्द की ओर से प्रदान किया गया तृतीय बंटी सिंह जहानावद को कमल सिंह परिहार पालनगरा की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया ।
बालिका वर्ग में मनीषा कुंवर तालोद को दिलीप सिंह तंवर किशनगढ़ की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया द्वितीय आराधना कुंवर जीवनगढ़ को भगवान सिंह चौहान डाबडिया की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया तृतीय रवीना कुंवर तालोद को ईश्वरसिंह सोलंकी आंनदगढ़ की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया पुरस्कारों में नगद राशि मेडल प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान किए गए आज के विजेता बालक बालिकाएं प्रदेश स्तरीय होने वाली दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेंगे समाज के बच्चों को खेलकूद मे के प्रति बढ़ावा देने के लिए समाज में खेल प्रतियोगिताओं को आयोजन किया जाता है।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशोर सिंह परिहार थुरिया पुरसिह चौहान बदनावरा नारायण सिंह परिहार पाटन प्रधान सिंह पंवार शेरपुर कमल सिंह परिहार पालनगरा कार्यक्रम में उपस्थित दिलीप सिंह तंवर किशनगढ़ मेरवान सिंह तंवर मंडलाखुर्द कालू सिंह परिहार पालनगरा गोकुलसिंह सिसोदिया जलोदिया कैलाशसिंह सिसोदिया गुराडिया गुमानसिंह सिसोदिया नापाखेड़ा मानसिंह सिसोदिया नापाखेड़ा कृपालसिंह परिहार गुलबालोद सोदानसिंह रछालिया नेपाल सिंह कछावा श्याम सिंह कछावा शंकरसिंह कछावा गोविंद सिंह चौहान जीवनगढ़ उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन पुरसिंह चौहान ने किया आभार किशोर सिंह परिहार ने माना।



