ढाबला गुर्जर के युवाओं ने अपना ग्रुप सांवरा ग्रुप बनाकर मानव सेवा कि मिशाल पेश की

रक्तदान शिविर 125 युवाओं ने एतिहासिक रक्तदान किया

गरोठ। विधानसभा के छोटे से गांव ढाबला गुर्जर में युवाओं ने अपना ग्रुप सांवरा ग्रुप बनाकर मानव सेवा एवं जनकल्याण के कार्य करते हुए लगातार चौथे वर्ष ऐतिहासिक रक्तदान शिविर लगाकर 125 यूनिट रक्तदान करवाया। शिविर में 300 से अधिक लोगों ने सहभागिता करते हुए,125 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती की पूजा एवं दीप प्रज्वलित करके अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रणजीत सिंह चौहान भाविप अध्यक्ष महेश मांदलिया युवा कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश पटेल सरपंच राजू सिंह तंवर डाबला स्वास्थ्य केंद्र डॉ सुरेंद्र जाट अजा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैयालाल सिसोदिया भलाई की सप्लाई विशाल डाबी ने कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए अपना उद्बोधन दिया।
भारत विकास परिषद शामगढ़ रक्तदाता समूह शामगढ़ के कई सदस्यों ने भी ढाबला पहुंचकर रक्तदान शिविर में विशेष सहयोग किया।कार्यक्रम का संचालन विनोद भास्कर एवं आभार साँवरा ग्रुप के अध्यक्ष अरविन्द यादव ने माना। इस अवसर पर उपाध्यक्ष कमलेश अलावा सचिव ईश्वर दसलानिया महासचिव राकेश यादव जगदीश दसलानिया श्रवण तिवारी दिलीप गहलोत धनराज कमलेश विशाल ईश्वर वर्मा उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति जागरूकता की कमी रहती है लेकिन एक छोटे से गांव में 125 यूनिट रक्तदान ने एक नया जागरूकता का परिचय दिया है रक्त संचय का कार्य संयुक्त रूप से मंदसौर जिला चिकित्सालय की टीम एवं रुधिरा ब्लड बैंक झालावाड़ ने किया।



