समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 31 दिसंबर 2025 बुधवार

रतलाम जिले से तनीष कुंवर का मॉडल राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन
रतलाम : मंगलवार, दिसम्बर 30, 2025,

जिला शिक्षा अधिकारी अनीता सागर ने बताया कि महावीर जैन नेशनल स्कूल जावरा की कक्षा 10वीं की छात्रा तनीष कुंवर सोलंकी का इन्दौर में आयोजित राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है। राज्य स्तरीय इंस्पायर प्रदर्शनी में 55 जिलों के लगभग 250 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। रतलाम जिले से सत्र 2023-24 एवं 2024-25 के 15 प्रतिभागियों ने इसमें सहभागिता की। तनीष कुंवर का मॉडल महिलाओं की सुरक्षा के लिए जैकेट से संबंधित है जिसे पहनकर कोई लड़की या महिला अकेले कहीं बाहर जाती है और उसके साथ छेड़छाड़ होती है तो तुरंत पेरेंट्स को सूचना मिल जाती है तथा लोकेशन भी सेंड हो जाती है।
तनीष कुंवर सोलंकी के राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होने पर अन्य चयनित छात्रों एवं मार्गदर्शी शिक्षक शाहरुख को जिला शिक्षा अधिकारी अनीता सागर, एडीपीसी अशोक लोढ़ा, सहायक संचालक राहुल मंडलोई, जिला विज्ञान अधिकारी जितेन्द्र जोशी, सहायक जिला विज्ञान अधिकारी स्वतंत्र श्रोत्रिय, एपीसी मुकेश ठन्ना ने बधाई प्रेषित की है। इन्दौर में जिले के दल का नेतृत्व महेंद्र प्रताप सिंह चंद्रावत, उ. मा. शि. चिकलाना ने किया।
============
जनसुनवाई में 98 आवेदन पर हुई सुनवाई
रतलाम : मंगलवार, दिसम्बर 30, 2025,

कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन ने आवेदको को सुना एवं आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 98 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में आवेदक ईश्वर पिता भुरजी निवासी ग्राम सब्बलगढ़ की पुत्री की सांप काटने से आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण आर्थिक सहायता राशि हेतु आवेदन दिया गया है। कार्यवाही हेतु संबधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। आवेदिका दीपिका पति अनोखिलाल मालवीय निवासी ग्राम माउखेड़ी तहसील पिपलोदा ने पति की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर संबल योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि हेतु आवेदन दिया। कार्यवाही हेतु सीईओ जनपद पिपलोदा को निर्देशित किया गया है।
आवेदक मोहम्मद इल्यास पिता अब्दूल लतीफ निवासी वेदव्यास कालोनी रतलाम ने आवेदन दिया कि आवेदक वृ़द्ध है तथा उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है। आयुषमान कार्ड बनवाने हेतु आवेदन दिया गया है। कार्यवाही हेतु सीएमएचओ को निर्देशित किया गया। आवेदिका मयूरी शर्मा पिता प्रवीण कुमार शर्मा निवासी तिरूपती नगर रतलाम ने आवेदन दिया कि उनके पिता की मृत्यु 16.10.2023 को हो गई थी। अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण पर शीघ्र कार्यवाही हेतु आवेदन दिया। कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। आवेदक मूलचंद पिता नाथुलाल निवासी ग्राम रौला तहसील जावरा ने आवेदन दिया कि आवेदक की निजी कृषि भूमि पर प्रतिप्रार्थिगण द्वारा अवैध रूप से गिट्टी एवं मुरम डाल कर रास्ता बनाया गया जिससे खेत में खडी फसल नष्ट हो गई है। कार्यवाही हेतु तहसीलदार जावरा को निर्देशित किया गया।
==============
जिले के चिकित्सा अधिकारियों का मलेरिया के संबंध में प्रशिक्षण संपन्न
रतलाम : मंगलवार, दिसम्बर 30, 2025,
रतलाम जिले में ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में पदस्थ चिकित्सा अधिकारियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण होटल रामाजी पैलेस रतलाम में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण मे जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र मौर्य ने बताया कि राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारियों के उन्मुखीकरण के दौरान उन्हें मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि से बचाव रोकथाम तथा उपचार करने के विषय में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षक के रूप में डॉ लक्ष्मी नारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज रतलाम के चिकित्सक डॉ गौरव सक्सेना, डॉ मनीष राठौर, डॉ नीतीश अड़वाड़कर तथा अन्य चिकित्सक डॉ आनंद चंदेलकर, डॉ कैलाश चारेल , डॉ प्रणब मोदी, ने बीमारियों के बारे में विस्तार से पावर पॉइंट प्रस्तुत कर जानकारी दी। जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ गौरव बोरीवाल ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की महामारी फैलने की स्थिति में जिला कार्यालय को तत्काल सूचना दी जाए। कार्यक्रम के दौरान सहायक मलेरिया अधिकारी श्री लाल सिंह मोरे, श्री संदीप विजयवर्गीय तथा ओमप्रकाश बावलचा एवं जिले के विभिन्न अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।



