नीमचमध्यप्रदेश
पुत्रदा एकादशी” के पावन अवसर पर मनासा के प्रसिद्ध श्री नरसिंह मंदिर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया

नीमच मनासा
डॉ बबलु चौधरी
श्री नरसिंह मंदिर स्थित मनासा नरेश श्री खाटू श्याम जी तथा श्री नरसिंह भगवान को सवा क्विंटल (१.२५ क्विंटल) फलाहारी खिचड़ी का महाभोग अर्पित किया गया। इस अवसर पर दिव्यज्योत प्रज्वलित कर भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया।

समारोह के अंत में सायं ७:३० बजे ढोल‑धमाकों के साथ महा आरती का आयोजन हुआ। इस दौरान पश्चिम मुखी हनुमान जी महाराज तथा महाकाल महाराज का भी विशेष श्रृंगार एवं दिव्यज्योत प्रज्वलित की गई।
पुत्रदा एकादशी के इस महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और भगवान के दर्शन लाभ कर प्रसादी प्राप्त की



