नई आबादी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 02 क्विंटल डोडाचूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

नई आबादी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 02 क्विंटल डोडाचूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत मंदसौर जिले की थाना नई आबादी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 क्विंटल (200 किलोग्राम) डोडाचूरा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मंदसौर विनोद कुमार मीणा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेरसिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह भास्कर के निर्देशन में थाना प्रभारी नई आबादी उप निरीक्षक कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में की गई।
दिनांक 30 दिसंबर 2025 को थाना नई आबादी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति बिना नंबर की काले रंग की इलेक्ट्रिक स्कूटी से डोडाचूरा भरकर मंदसौर बायपास की ओर जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने खेल मैदान के पास बाजखेड़ी से छाजुखेड़ा जाने वाले कच्चे रास्ते पर घेराबंदी की।
पुलिस ने बिना नंबर की काले रंग की VI PLUS Hero इलेक्ट्रिक स्कूटी को रोककर तलाशी ली, जिसमें दो प्लास्टिक के कट्टों से 40 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर खेत में बनी झोपड़ी से 8 अतिरिक्त कट्टों में 160 किलोग्राम डोडाचूरा और बरामद किया गया।
इस प्रकार कुल 10 प्लास्टिक कट्टों में 200 किलोग्राम डोडाचूरा, एक इलेक्ट्रिक स्कूटी एवं एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी जाहिद पिता आजाद अजमेरी उम्र 22 वर्ष निवासी बाजखेड़ी जिला मंदसौर।
सद्दाम पिता मुबारीक अजमेरी उम्र 35 वर्ष निवासी बाजखेड़ी जिला मंदसौर। जप्त सामग्री 200 किलोग्राम डोडाचूरा (कीमत लगभग ₹5,00,000)
बिना नंबर की काली इलेक्ट्रिक स्कूटी (कीमत ₹50,000)
रियल कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन (कीमत ₹15,000)
आरोपियों के विरुद्ध थाना नई आबादी में अपराध क्रमांक 266/25, धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।



